Vayam Bharat

मौत के बाद जागा प्रशासन: ओवरलोड ट्रकों पर सख्त कार्रवाई, सघन चेकिंग शुरू

लखीमपुर खीरी : जिले में ओवरलोड ट्रक से तीन बच्चों की मौत के बाद जगा प्रशासन. खीरी पुलिस ने ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध चला अभियान, छह ट्रक सीज.धौरहरा और खमरिया पुलिस ने अभियान चलाकर ओवरलोड वाहन चेक किए.पुलिस ने छह वाहन सीज किए.

Advertisement

धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के देवीपुरवा गन्ना सेंटर से ओवरलोड गन्ना भरकर ऐरा चीनी मिल जा रहा ट्रक टेगनहा गांव में पलटने से तीन बच्चों की मौत हो गई थी. इसके बाद बुधवार को खमरिया पुलिस और परिवाहन टीम ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाते हुए छह ओवरलोड गन्ना भरे ट्रकों को सीज किया है.टेगनहा गांव में ट्रक पलटने से तीन बच्चों की मौत के बाद जागे परिवाहन एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाया.

दुर्घटना के बाद जगा परिवहन विभाग

एआरटीओ अखिलेश दिवेदी और प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार उपाध्याय ने खमरिया में ओवरलोड गन्ना भरे छह ट्रकों को सीज किया.प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार उपाध्याय ने बताया पुलिस और परिवाहन विभाग की संयुक्त कार्यवाई में छह ओवरलोड गन्ना भरे ट्रक सीज किए गए हैं.

दुर्घटना के बाद कुछ दिन चलता है अभियान

जिले में ओवरलोड वाहन धड़ल्ले से चलते रहते है.जिम्मेदार बिल्कुल ध्यान नहीं देते है.जन जिले में कोई बड़ी घटना हो जाती है तब अधिकारी जागते है.गन्ना भरा ट्रक पलटने से तीन बच्चों की मौत होने पर पुलिस और प्रशासन जग गया है. सड़को पर मौत बनकर ओवरलोड गन्ने से भरे ट्रक के अलावा, मैजिक, टेम्पो दौड़ते रहते है.कोई भी ध्यान नहीं देता है.

Advertisements