यूपी के कन्नौज में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह के करीबी रिश्तेदार के अवैध रूप से बनाए गए श्री बांके बिहारी कोल्ड स्टोरेज पर प्रशासन का बुलडोजर चला है. तिर्वा तहसील प्रशासन ने पहले ही नोटिस चस्पा कर अवैध निर्माण हटाने की चेतावनी दी थी. जब अवैध निर्माण नहीं हटाया गया तो उसके बाद प्रशासन ने बुलडोजर की कार्रवाई की है.
कन्नौज जिले के ठठिया इलाके के बलनापुर गांव में इस अवैध कोल्ड स्टोरेज का निर्माण कराया गया था. बांके बिहारी नाम से बना कोल्ड स्टोरेज अरविंद पुत्र राजाराम के नाम से था, जिस पर तिर्वा तहसील प्रशासन ने एक नोटिस चस्पा कर सात दिनों की मोहलत दी थी. नवाब सिंह के करीबी रिश्तेदार ने इसके लिए पहले करीब 450 वर्ग मीटर जमीन पर कब्जा किया और फिर इस पर अवैध निर्माण कराया. अब प्रशासन ने इस पर बुलडोजर चलाकर इसे जमींदोज कर दिया है.
नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव जेल में बंद है. बताया जा रहा है कि यह कोल्ड स्टोरेज नवाब सिंह के करीबी रिश्तेदार का है. ऐसी संभावना है कि इसमें नवाब सिंह यादव का पैसा भी लगा हुआ है.
क्या था पूरा मामला?
नवाब सिंह यादव ने नौकरी दिलाने का लालच देकर 15 साल की एक नाबालिग लड़की का रेप किया था. इस लड़की की बुआ ही उसे नवाब सिंह के पास लेकर आई थी. उसके पूर्व ब्लॉक प्रमुख के साथ नाजायज संबंध थे. बीते 12 अगस्त की रात वो अपनी भतीजी को लेकर नवाब सिंह के कॉलेज आई थी. भतीजी के बयान के आधार पर पुलिस ने पीड़िता की बुआ को भी इस मामले में सह-आरोपी बनाया है. उसकी गिरफ्तारी भी कर ली गई है.