Left Banner
Right Banner

रेत माफियाओं पर प्रशासन का हंटर! मरवाही में 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले में अवैध रेत परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है.कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी और एसपी एस आर भगत के निर्देश पर राजस्व, खनिज और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की.

 

 

टीम ने गुरुवार को 6 ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त किया.इनमें चिंचगोहना से दो, पिपरडोल से एक, कोलबिर्रा से दो और धनौरा से एक ट्रैक्टर-ट्राली शामिल हैं.सभी वाहनों को थाना मरवाही के सुपुर्द कर दिया गया है.

 

 

कार्रवाई के दौरान एसडीएम पेंड्रारोड ऋचा चंद्राकर, डीएसपी निकिता तिवारी, तहसीलदार प्रीति शर्मा और खनिज अधिकारी शबीना खान मौजूद थीं.

 

 

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने 15 जून के बाद नदियों में किसी भी प्रकार के खनन पर रोक लगा रखी है.इसके बावजूद जिले में कई स्थानों पर अवैध रेत खनन और भंडारण जारी है.जिले में एक भी वैध रेत खदान नहीं है.

 

Advertisements
Advertisement