Left Banner
Right Banner

किसान की जमीन पर अवैध कब्जे पर प्रशासन का तगड़ा जवाब, बुलडोजर से हटाई पाइपलाइन

हाथरस : जिले के थाना हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के गांव जाफराबाद में राजस्व विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. प्रशासनिक टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में एक किसान की जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया.

गांव जाफराबाद निवासी किसान अरविंद कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ दबंग लोगों ने उनके खेत में जबरन पानी की पाइपलाइन बिछा दी है. शिकायत मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आया और बुलडोजर व भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की.

राजस्व विभाग की टीम ने सख्त कार्रवाई करते हुए बुलडोजर की मदद से खेत में बिछाई गई अवैध पाइपलाइन को हटा दिया. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अवैध कब्जे या जबरन अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

कार्रवाई के दौरान गांव में काफी देर तक गहमा-गहमी का माहौल बना रहा और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए. हालांकि, पुलिस बल की मौजूदगी के कारण किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई और पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से पूरी की गई.

प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में ऐसी ही कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी किसान की जमीन पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Advertisements
Advertisement