बांसवाड़ा: राज्य प्रशासनिक सेवा (RAS) अधिकारियों की ताज़ा तैनाती सूची आज जारी की गई. बांसवाड़ा जिले में प्रशासनिक ढांचे में बड़े बदलाव किए गए हैं.
सूची के अनुसार, राजीव द्विवेदी को बांसवाड़ा का अतिरिक्त कलेक्टर नियुक्त किया गया है. इस कदम को जिले में प्रशासनिक कार्यों को और प्रभावी बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है.
वहीं, अभिषेक गोयल को जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) का उपायुक्त बनाया गया है. मनसुख राम दामोर को एसडीएम, घाटोल और ओम प्रकाश चंदेलिया को एसडीएम, छोटी सरवन के पद पर तैनात किया गया है.
स्थानीय प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि ये बदलाव शासन और विकास योजनाओं की तेजी और कार्यकुशलता को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं. राजीव द्विवेदी ने कहा, “मैं जिले में प्रशासनिक सुधार और विकास कार्यों को प्राथमिकता दूँगा और जनता के हित में सभी प्रयास करेंगे.”
विशेषज्ञों का मानना है कि इन तैनातियों से जिले में योजनाओं का क्रियान्वयन अधिक संगठित तरीके से हो सकेगा और स्थानीय समस्याओं के समाधान में तेजी आएगी.