Left Banner
Right Banner

मुख्य-सचिव बदलते ही प्रशासनिक सर्जरी, 14 IAS को नई जिम्मेदारी:राजनांदगांव कलेक्टर बने जितेंद्र यादव; पी. दयानंद DPR से बाहर, रोहित यादव की एंट्री

छत्तीसगढ़ में नए मुख्य सचिव विकास शील के पदभार ग्रहण करते ही 14 IAS अफसरों के विभागीय प्रभार में फेरबदल और तबादला किया गया है। जितेंद्र यादव राजनांदगांव कलेक्टर बनाए गए हैं। पी. दयानंद जनसंपर्क विभाग से बाहर हो गए, उनकी जगह पर डॉ रोहित यादव की एंट्री हुई है।

जारी आदेश के मुताबिक कई वरिष्ठ अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। वहीं कुछ अधिकारियों को उनके मौजूदा प्रभारों से मुक्त भी किया गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव रजत कुमार ने आदेश जारी किया है। इसके अलावा राज्य प्रशासनिक सेवा के 7 अधिकारियों का भी ट्रांसफर हुआ है।

IAS अफसर नई जिम्मेदारी
रेणु जी पिल्ले माध्यमिक शिक्षा मंडल, अध्यक्ष, अतिरिक्त प्रभार
सुब्रत साहू राजस्व मंडल बिलासपुर, अध्यक्ष, अतिरिक्त प्रभार
सोनमणि बोरा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, प्रमुख सचिव, अतिरिक्त प्रभार
डॉ रोहित यादव जनसंपर्क, CSPGCL और CSPDCL, सचिव, अतिरिक्त प्रभार
अविनाश चंपावत धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग, सचिव, अतिरिक्त प्रभार
मुकेश कुमार बंसल विमानन विभाग, सचिव अतिरिक्त प्रभार
अंकित आनंद सचिव/ सूचना प्रौद्योगिकी, वाणिज्यिक कर (पंजीयन), पर्यावरण संरक्षण मंडल, अतिरिक्त प्रभार
भुवनेश यादव योजना-आर्थिक-सांख्यिकी विभाग/20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग, सचिव, अतिरिक्त प्रभार
कुलदीप शर्मा छ.ग. राज्य वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन, प्रबंध संचालक, अतिरिक्त प्रभार
रवि मित्तल विमानन विभाग, संचालक, अतिरिक्त प्रभार
डॉ. फरिहा आलम स्कूल शिक्षा विभाग, संयुक्त सचिव, अतिरिक्त प्रभार
जितेंद्र यादव राजनांदगांव कलेक्टर
लोकेश कुमार श्रम विभाग, उप सचिव, अतिरिक्त प्रभार
पठारे अभिजीत बबन जिला पंचायत रायगढ़, मुख्य कार्यपालन अधिकारी

IAS सुब्रत साहू​​ को अतिरिक्त प्रभार ​​​​​

आदेश के अनुसार IAS रेणु जी पिल्ले (1991 बैच) को अध्यक्ष, व्यापमं के पद पर पदस्थ किया गया है। इसके साथ ही माध्यमिक शिक्षा मंडल का अतिरिक्त प्रभार उनको सौंपा गया है। वहीं, सुब्रत साहू (1992 बैच) को 1 अक्टूबर से सेवानिवृत्त हो रहे टोपेश्वर वर्मा की जगह अध्यक्ष, राजस्व मंडल, बिलासपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

IAS सोनमणि बोरा (1997 बैच) को प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। डॉ. रोहित यादव (2002 बैच) को सचिव, जनसंपर्क विभाग पदस्थ किया गया है। साथ ही ऊर्जा, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग और CSPGCL, CSPDCL के अध्यक्ष का दायित्व जारी रहेगा। वहीं जनसंपर्क विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे पी. दयानंद (2006 बैच) को इस दायित्व से मुक्त किया गया है।

चंपावत को विमानन विभाग की जिम्मेदारी

IAS अविनाश चंपावत (2003 बैच) को धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का अतिरिक्त प्रभार मिला है, जबकि IAS मुकेश कुमार बंसल (2005 बैच) को सचिव, विमानन विभाग का दायित्व सौंपा गया है। IAS अंकित आनंद (2006 बैच) को सचिव, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी विभाग तथा पर्यावरण संरक्षण मंडल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

IAS भुवनेश यादव (2006 बैच) को योजना और 20 सूत्रीय कार्यक्रम का प्रभार, कुलदीप शर्मा (2014 बैच) को राज्य वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है। रवि मित्तल (2016 बैच) को संचालक विमानन और डॉ. फरिहा आलम (2016 बैच) को संचालक खाद्य के पद पर पदस्थ किया गया है। IAS लोकेश कुमार को श्रम विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

Advertisements
Advertisement