Vayam Bharat

सहायक मार्शल भर्ती परीक्षा: अक्टूबर में रिटन एग्जाम, इस दिन मिलेगा प्रवेश पत्र

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय के अंतर्गत सहायक मार्शल पदों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 6 अक्टूबर 2024 को किया जाएगा. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) की तरफ से इस परीक्षा का संचालन किया जाएगा. यह परीक्षा 6 अक्टूबर रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक होगी.

Advertisement

सहायक मार्शल लिखित परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन: सहायक मार्शल पद भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय की वेबसाईट पर पहले ही ऑनलाइन आवेदन जमा किया गया था. जिसमें विभागीय शारीरिक नाप-जोख और दक्षता परीक्षण के बाद पात्र अभ्यर्थियों को अब व्यापम की वेबसाइट पर जाकर पंजीयन करना होगा. पंजीयन प्रक्रिया 9 सितंबर 2024 से शुरू हुई है जो 22 सितंबर 2024 तक चलेगी. इसके साथ ही, अभ्यर्थियों को अपने परीक्षा जिले का चयन करना अनिवार्य होगा.

लिखित परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन के बाद ही जारी होगा प्रवेश पत्र: नियंत्रक छत्तीसगढ़ व्यावसायिक शिक्षा मंडल की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार व्यापम पंजीयन नंबर व परीक्षा जिला के चयन के आधार पर ही लिखित परीक्षा के लिए अभ्यर्थी को 30 सितंबर 2024 को प्रवेश पत्र जारी किया जायेगा. जिस अभ्यर्थी की तरफ से छत्तीसगढ़ व्यापम के वेबसाइट में पंजीयन नहीं किया जायेगा, उन्हें छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय के निर्देशानुसार लिखित परीक्षा से वंचित माना जायेगा. इसकी पूरी जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी. इस सम्बंध में कोई पत्राचार स्वीकार नहीं किया जाएगा. अभ्यर्थी के पहले से जमा किये गये ऑनलाइन आवेदन पत्र में किसी भी तरह का सुधार या संशोधन किये जाने की अनुमति नहीं होगी.

Advertisements