Left Banner
Right Banner

‘फीस दो तभी मिलेगा एडमिट कार्ड’ – प्रिंसिपल ने नहीं सुनी मिन्नतें, इंटर के छात्र ने की सुसाइड..

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में यूपी बोर्ड के एक छात्र ने सुसाइड कर लिया है. इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रहा यह छात्र अपने कॉलेज में फीस जमा नहीं कर पाया था. इसकी वजह से प्रिंसिपल ने उसका एडमिट कार्ड रोक दिया. करीब पांच दिनों तक चक्कर काटने के बाद भी उसे एडमिट कार्ड नहीं मिला तो फंदे से लटक कर जान दे दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इस संबंध में जेठवारा थाना पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामला जेठवारा थाना क्षेत्र के धनसारी गांव का है. इस गांव में रहने वाला छात्र शिवम सिंह साधुरी शिरोमणि इंटर कालेज में 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था. बताया जा रहा है कि इंटर कॉलेज में शिवम की 5 हजार रुपये की फीस बकाया थी. यह रकम जमा नहीं करने की वजह से उसे स्कूल में कई बार अपमानित किया गया.

आर्थिक तंगी में है परिवार

यहां तक कि उसे एडमिट कार्ड तक नहीं दिया गया. जिसकी वजह से वह 24 फरवरी से शुरू हुई परीक्षा में नहीं बैठ सका था. इससे निराश होकर छात्र ने सुसाइड कर लिया. घटना के बाद शिवम के परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों के मुताबिक शिवम की बहन पिछले चार महीने से बीमार है. जिसके चलते उसका परिवार पहले से ही आर्थिक तंगी में आकर परेशान है. इसी वजह से शिवम की फीस भी जमा नहीं हो सकी.

फीस के लिए स्कूल में हुआ अपमानित

बड़ी मुश्किल से शिवम के परिजनों ने दो हजार रूपये का इंतजाम कर उसे स्कूल भेजा था, लेकिन उसे स्कूल में अपमानित किया गया. अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement