Vayam Bharat

“संभल हिंसा के बाद दिल्ली में छिपा, बाटला हाउस से गिरफ्तार हुआ अदनान”

यूपी के संभल जिले में जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने दो आरोपी रिहान और अदनान को गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मामले में दर्ज एक प्राथमिकी के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को पूछताछ कर के जेल भेज दिया गया है.

Advertisement

संभल में हिंसा के बाद से अदनान फरार था. हिंसा के बाद अदनान दिल्ली में बाटला हाउस में छिप गया था. उन्होंने बताया कि अदनान जिले के दीपा सराय इलाके का रहने वाला है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हिंसा मामले में अब तक 50 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं पुलिस ने संभल हिंसा मामले में कुल सात मुकदमे दर्ज किये हैं, जिनमें छह नामजद और 2,750 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है.

शाही जामा मस्जिद के सर्वे का आदेश

संभल में स्थानीय कोर्ट ने मुगलकालीन शाही जामा मस्जिद के सर्वे का आदेश दिया था, जिसका स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया था. ऐसे में 24 नवंबर को विरोध प्रदर्शन कर रहे स्थानीय लोगों की पुलिसकर्मियों के साथ झड़प हो गई थी. झड़प ने देखते ही देखते हिंसा का रूप ले लिया था, जिसमें चार लोगों की जान भी चली गई. पुलिस के कुछ अधिकारियों को भी चोटें आईं और कई जवान भी घायल हो गए थे. हिंसा में दर्जनों अन्य लोग भी घायल हुए थे. इसके बाद पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी.

कार्यवाही रोकने के लिए दिए आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को लेकर 29 नवंबर को संभल की सुनवाई अदालत से मुगलकालीन शाही जामा मस्जिद और उसके सर्वे से जुड़े मामले की कार्यवाही रोकने के लिए कहा था. हिंदू पक्ष का आरोप था कि मस्जिद का निर्माण मुगल बादशाह बाबर ने 1526 में एक मंदिर को ध्वस्त करके किया था.

Advertisements