दिल्ली में फिलहाल कोई संजीवनी या महिला सम्मान स्कीम लागू नहीं है. यह बात दिल्ली सरकार के दो विभागों ने खुद नोटिस जारी कर बताई है. दिल्ली चुनाव से पहले स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग का यह बयान काफी मायने रखता है, क्योंकि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली में इन दोनों योजनाओं को लेकर बड़े स्तर पर रिजस्ट्रेशन ड्राइव चला रहे हैं.
दोनों विभागों के नोटिस जारी करने के बाद दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का ट्वीट आया है. उन्होंने कहा,’महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना से ये लोग बुरी तरह से बौखला गए हैं. अगले कुछ दिनों में फर्जी केस बनाकर आतिशीजी को गिरफ्तार करने का इन्होंने प्लान बनाया है. उसके पहले ‘AAP’ के सीनियर नेताओं पर रेड की जाएंगी. आज 12 बजे इस पर प्रेस कांफ्रेंस करूंगा.’
अरविंद केजरीवाल ने किया ट्वीट
महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना से ये लोग बुरी तरह से बौखला गए हैं।
अगले कुछ दिनों में फ़र्ज़ी केस बनाकर आतिशी जी को गिरफ्तार करने का इन्होंने प्लान बनाया है
उसके पहले “आप” के सीनियर नेताओं पर रेड की जायेंगी
आज 12 बजे इस पर प्रेस कांफ्रेंस करूँगा।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 25, 2024
स्वास्थ्य विभाग ने नोटिस में क्या कहा?
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने ‘संजीवनी योजना’ को लेकर कहा है कि यह योजना सभी दिल्ली अस्पतालों में 60 वर्ष से अधिक आयु के निवासियों के लिए मुफ्त इलाज प्रदान करने का दावा करती है, लेकिन ऐसी कोई योजना मौजूद नहीं है. विभाग का दवा है कि अवैध व्यक्तियों ने पंजीकरण अभियान चलाया है, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों से आधार और बैंक खाता जानकारी सहित व्यक्तिगत विवरण मांगे जा रहे हैं और नकली स्वास्थ्य योजना कार्ड वितरित किए जा रहे हैं. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने जनता को इस अनाधिकारिक योजना के तहत मुफ्त इलाज के वादों पर विश्वास न करने और जानकारी साझा न करने की सलाह दी है.
महिला एवं बाल विकास विभाग ने क्या कहा?
महिला और बाल विकास विभाग (WCD) ने एक सार्वजनिक नोटिस जारी कर जनता को ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ से संबंधित गतिविधियों को लेकर चेतावनी दी है. विभाग ने स्पष्ट किया है कि दिल्ली सरकार ने ऐसी कोई योजना अधिसूचित नहीं की है. योजना के तहत पैसे बांटे जाने के दावे बेबुनियाद हैं. दिल्ली के लोगों को सलाह दी गई है कि वे इस योजना का प्रतिनिधित्व करने का दावा करने वाले किसी भी व्यक्ति या राजनीतिक पार्टी को जानकारी न दें, क्योंकि इससे साइबर अपराध या बैंकिंग धोखाधड़ी हो सकती है.
‘सरकार की तरफ से नहीं मिली हुई है मान्यता’
एक दिन पहले ही बीजेपी ने भी दावा किया कि ये योजनाएं आधिकारिक रूप से सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं हैं. चुनाव से पहले ये सार्वजनिक नोटिस आपसी आरोप-प्रत्यारोप को बढ़ावा देंगे. AAP ने पहले ही अपनी दोनों योजनाओं के लिए अपने वॉलंटियर्स के माध्यम से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. बता दें कि दिल्ली चुनाव से पहले इन दोनों योजनाओं का ऐलान दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया है. वहीं, इसके रजिस्ट्रेश की शुरुआत अरविंद केजरीवाल ने खुद पहला रजिस्ट्रेशन कर की थी.