हरदोई : पचदेवरा थाना क्षेत्र में अपने साथी के साथ घर जा रहे एक अधिवक्ता पर आरोपियों ने गाली गलौज कर हमला कर लाठी से सिर पर वार कर दिया, अधिवक्ता का आरोप है कि इस दौरान वह घायल होकर बेहोश हो गया और उसकी राइफल लेकर आरोपी फरार हो गए.
अधिवक्ता के मुताबिक उसने घटना की सूचना थाने दी तो उसकी रिपोर्ट मारपीट में दर्ज कर ली गई और राइफल छीनने का कोई जिक्र नहीं किया गया. अधिवक्ता की मानें तो पुलिस ने आरोपियों से राइफल भी बरामद कर ली है, लेकिन आरोपियों पर राइफल छीनने का अपराध पंजीकृत नहीं किया और न ही उसे राइफल सुपुर्द की. फिलहाल अधिवक्ता ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किए जाने और आरोपियों पर कार्रवाई किये जाने की मांग की है.
पाली थाना क्षेत्र के खैरापुर गांव के ओमपाल सिंह पुत्र नरसिंह ने बताया कि वह पेशे से वकील हैं और अपने साथी मनोज के साथ बीती 31 मार्च को अपने घर जा रहे थे. रात करीब 8:30 बजे जब गाड़ी धानीनगला के मजरा फत्तेपुर गांव पहुंची तो गाड़ी रोककर फोन पर बात करने लगे.
आरोप है कि तभी धानीनगला निवासी प्रेमबाबू पुत्र मेबाराम, शोभित और मोहित पुत्रगण प्रेमबाबू ने गालीगलौज की और लाठी से उनके सिर पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और बेहोश हो गरू. अधिवक्ता का आरोप है कि इस दौरान उसके पास मौजूद राइफल आरोपी लेकर फरार हो गए। जब उसने घटना की सूचना थाने पर दी, तो उसकी मारपीट में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई, और राइफल छीनने का कोई जिक्र रिपोर्ट में नहीं किया गया.
पीड़ित ओमपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों से राइफल भी बरामद कर ली है, लेकिन आरोपियों पर राइफल छीनने का अपराध पंजीकृत नहीं किया और उन्हें उनकी राइफल भी सुपुर्द नहीं की गई. मारपीट के दौरान घायल हुए ओमपाल सिंह का डाक्टरी परीक्षण भी कराया गया था.
फिलहाल पीड़ित ने पचदेवरा थानाध्यक्ष से सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज किए जाने और आरोपियों पर कार्रवाई किये जाने की मांग की है. प्रकरण को लेकर जानकारी हेतु सोमवार को पचदेवरा थाना प्रभारी को काल की तो उनका नंबर नहीं लगा.