उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद में एक दर्दनाक दुखद मामला सामने आया है जहां पर अधिवक्ता की पत्नी ने आत्महत्या कर ली है सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद के इकौना थाना क्षेत्र का है जहां पर टंडवा महंत के मजरा भकुरहिया गांव में अधिवक्ता ओंकार नाथ शुक्ला की पत्नी आशा देवी का शव छत के कुंडे से लटका हुआ मिला, मामले की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
इस दौरान अधिवक्ता ओंकार नाथ शुक्ला ने बताया कि उनकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली उन्होंने शव को कुंडे से उतार कर बेड पर लेटाया और बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी वहीं मृतका की मां विद्यावती ने इकोना थाने में शिकायत दर्ज करवाई है विद्यावती लखाही नवीन मॉडर्न थाना क्षेत्र की रहने वाली है उन्होंने अपनी बेटी की हत्या का आरोप भी लगाया है मृतका आशा देवी की शादी करीब 10 वर्ष पहले हुई थी.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर इकोना थाने के प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार पांडे पुलिस बल और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मामले की जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है.