अफगानिस्तान में पिछले 3 दिनों से तेज बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. तालिबान के प्रवक्ता अब्दुल्ला जनान सैक ने रविवार को बताया है कि अब तक 33 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 27 से ज्यादा लोग घायल हैं. सैक ने आने वाले दिनों के लिए भी भारी बारिश और बाढ़ की चेतावनी जारी की है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
सैक ने बताया कि बाढ़ के कारण राजधानी काबुल सहित पश्चिमी फराह, हेरात, दक्षिणी जाबुल और कंधार प्रांतों में सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है. 600 से ज्यादा घर पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं. वहीं, बारिश की वजह से 200 मवेशियों की मौत हो गई है.
सैक ने बताया है कि 85 किलोमीटर से अधिक की सड़कों को नुकसान पहुंचा है. मंत्रालय ने बाढ़ से हताहतों की संख्या बढ़ने के खतरे के साथ-साथ आने वाले दिनों में प्रांतों में बर्फबारी और बाढ़ की भी चेतावनी दी है. अफगानिस्तान बाढ़, भूकंप, हिमस्खलन, भूस्खलन और सूखे सहित प्राकृतिक आपदाओं के प्रति सबसे संवेदनशील देशों में से एक है.
यहां प्राकृतिक आपदाओं के कारण हर साल हजारों लोग अपनी जान गंवाते हैं. इससे पहले भी फरवरी में पूर्वी अफगानिस्तान में भूस्खलन के कारण 25 लोगों की मौत हुई थी. वहीं मार्च में हुई बारिश में लगभग 60 लोग मारे गए थे.
संयुक्त राष्ट्र भी अफगानिस्तान के मौसम में हो रहे बदलावों को लेकर पिछले साल चेतावनी जारी कर चुका हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि अफगानिस्तान का वातावरण ग्लोबल वार्मिंग के कारण बिगड़ रहा है, जिससे प्राकृतिक आपदाएं भी बढ़ रही हैं.
तालिबान के आने से पहले अफगानिस्तान को कई देशों से आर्थिक सहायता मिलती थी. लेकिन अब यह आर्थिक सहायता बंद कर दी गई है. जिसके कारण लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाने में देरी हो रही है. हालांकि तालिबान का कहना है कि उन्होंने महीने की शुरुआत में ही 22 हजार परिवारों को आर्थिक मदद पहुंचाई थी.