Haryana Board Paper Leak: हरियाणा बोर्ड परीक्षा के बैक-टू-बैक पेपर लीक के मामले नकल विहीन परीक्षा के दावों को पोल खोल रहे हैं. गुरुवार को हरियाणा 12वीं अंग्रेजी का पेपर लीक होने के बाद शुक्रवार को 10वीं मैथ्स का पेपर लीक होने का मामले सामने आया है. वहीं नूंह और पलवल में नकलचियों का बोलबाला दिखा. नूंह में पेपर लीक की साजिश में दो परीक्षार्थी-दो सुपरवाइजर समेत पांच लोगों पर केस दर्ज हुआ है जिसमें तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पलवल में भी सात नकलची पकड़े गए हैं.
नूंह में लगातार दूसरे दिन पेपर लीक
नूंह जिले में हरियाणा बोर्ड परीक्षाओं के पेपर लीक की यह दूसरी घटना है, जिससे शिक्षा विभाग की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो गए हैं. शुक्रवार को पुनहाना स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 10वीं कक्षा के गणित विषय का पेपर लीक हो गया. इससे पहले गुरुवार को 12वीं अंग्रेजी का पेपर भी टपकन सेंटर से लीक हुआ था.
दो परीक्षार्थियों पर पेपर लीक का आरोप
10वीं पेपर लीक की सूचना मिलते ही कंट्रोल रूम फरीदाबाद से संचालित एसटीएफ और उप-मंडल क्वेश्चन पेपर फ्लाइंग स्क्वायड की टीम पुन्हाना के एग्जाम सेंटर पहुंची. जांच के दौरान टीम ने पेपर लीक में दो छात्रों की मिलीभगत पाई. टीम ने सेंटर इंचार्ज को दो परीक्षार्थियों के खिलाफ केस दर्ज कराने का निर्देश दिया. साथ ही संबंधित पर्यवेक्षक को लापरवाही बरतने को लेकर एग्जाम ड्यूटी से हटा दिया है.
जिला शिक्षा अधिकारी की सफाई
जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) अजीत सिंह ने बताया कि 12वीं अंग्रेजी पेपर लीक मामले में पुलिस कार्रवाई हो चुकी है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, दसवीं के गणित पेपर लीक को लेकर अभी तक पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है. उन्होंने कहा कि परीक्षा समाप्त होने के बाद ही इस मामले में पूरी जानकारी सामने आएगी.
सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद चूक
डीईओ अजीत सिंह ने स्वीकार किया कि गुरुवार की घटना के बाद शुक्रवार को परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई थी, लेकिन इसके बावजूद पेपर लीक होने की घटना दोहराई गई. परीक्षा केंद्रों के बाहर भीड़ रोकने के लिए पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे थे, फिर भी लापरवाही देखने को मिली.
ग्राम पंचायत और स्कूल मैनेजमेंट कमेटी की मदद ली जाएगी
शिक्षा अधिकारी ने कहा कि आगे से नकल और पेपर लीक जैसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए ग्राम पंचायत और स्कूल मैनेजमेंट कमेटी की भी मदद ली जाएगी. परीक्षा केंद्रों के बाहर अनावश्यक भीड़ एकत्रित न हो, इसके लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे.
पलवल में पकड़े गए सात नकलची
शुक्रवार को 10वीं मैथ्स के पेपर में पलवल से सात नकलचियों को पकड़ा गया है. नकल पर नकेल कसने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. बोर्ड की टीम भी जांच कर रही है.