सेना का जवान ट्रेन में हुआ किडनैप!13 दिनों के बाद गाड़ी से कूदकर बचाई जान, ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में सेना के जवान का ट्रेन से अपहरण होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. 13 दिनों पहले ड्यूटी पर ट्रेन से निकले फौजी ने होश आने पर अपने आप को एक वाहन में पाया.फौजी ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई और लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचा है. जवान के शरीर पर चोट के निशान हैं,जिसका इलाज जारी है. पूरी घटना की जांच पुलिस कर रही है.

Advertisement

ऐसे हुआ अपहरण

बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के गोंदिया जिले का रहने वाला गुड्डू मुकेश गौड़ लेह लद्दाख में इंडियन आर्मी का जवान है.जो छुट्टियों पर गोंदिया आया था.ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए वह 31 जनवरी को गोंडवाना एक्सप्रेस ट्रेन से लद्दाख के लिए निकला था.

गुड्डू मुकेश गौड़ ने बताया कि भोपाल और विदिशा के बीच वॉशरूम गया हुआ था. तब किसी ने सिर पर वार कर दिया. 13 दिनों के बाद जवान को जब होश आया तो उसने अपने आप को बोलेरो वाहन में पाया. जिसमें कुछ लोग बैठे हुए थे.

चिचोली थाना क्षेत्र आलमपुर गांव के पास वाहन की रफ़्तार कम होने पर बोलेरो से कूद पड़ा और भाग कर पास के ही ढाबे पर मौजूद ग्रामीणों से मदद मांगी. ग्रामीणों ने फ़ौजी को चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया है और पूरी घटना की जानकारी चिचोली पुलिस को दी गई है.

चल रही है जांच

पुलिस अफसर पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं. पुलिस अफसरों ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है. पुलिस की जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि आखिरकार जवान के सिर पर ट्रेन में किसने वार किया और 13 दिनों तक अपहरणकर्ताओं ने जवान को कहां रखा,जवान विदिशा से बैतूल जिले कैसे पहुंचा,जवान को अगवा करने के पीछे क्या वजह थी?

Advertisements