Vayam Bharat

पत्नी से विवाद के बाद पति ने घर में लगाई आग, सिलेंडर ब्लास्ट में हसबैंड की मौत, पुलिसकर्मी सहित 4 झुलसे

रायपुर: खमतराई पुलिस को शुक्रवार रात लगभग 10:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि भनपुरी के रामेश्वरम नगर में पति पत्नी के बीच घरेलू विवाद हो गया. ये भी खबर मिली कि विवाद के बाद पति ने पत्नी को चाकू मार दिया है. जिसके बाद पुलिस की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची.

Advertisement

पत्नी से विवाद के बाद पति ने घर में लगाई आग, मौत: पुलिस घर के अंदर घुसी और पत्नी पत्नी के बीच विवाद सुलझाने लगी. पुलिस ने घर के अंदर से पत्नी और बच्चे को बाहर निकाला. पति को भी बाहर निकालने की कोशिश पुलिसकर्मी और पड़ोसी कर रहे थे लेकिन इसी दौरान पति ने घर में आग लगा दी. आग से घर में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. जिसमें पति की मौत हो गई. इस घटना में 2 पुलिसकर्मी सहित 4 लोग घायल हुए है. खमतराई थाना प्रभारी शिवनारायण सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि विवाद के बाद पति ने पत्नी को चाकू मारा है. लेकिन ऐसा कुछ भी वहां पर नहीं था. पति पत्नी का झगड़ा था.

आगजनी की घटना में पुलिसकर्मी और पड़ोसी घायल: खमतराई थाना प्रभारी ने आगे बताया कि दो जवान हेमंत गिलहरे, विकास सिंह, पड़ोसी विक्रम ठाकुर चेतन, योगी इस घटना में घायल हुए हैं. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया था. मर्ग इंटीमेशन दर्ज कर परिजनों के बयान के बाद आगे की कार्रवाई जारी है.

 

 

Advertisements