पारिवारिक झगड़े के बाद रेलवे ट्रैक पर पहुंचा पिता… बचाने आई बेटी-ताऊ ट्रेन की चपेट में आए, तीनों की मौत

राजस्थान के जयपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां पारिवारिक कलह के चलते ट्रेन से कटने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. तीनों मृतक एक ही परिवार के थे, जो रिश्ते में पिता-पुत्री और भाई हैं. जानकारी के मुताबिक मृतक पिता ने घटना से पहले वीडियो कॉल करके ट्रेन से कटकर सुसाइड की धमकी दी थी, जिसे बचाने के लिए उसकी नाबालिग बेटी पटरियों पर पहुंची. इसके बाद बच्ची का ताऊ भी बचाने दौड़ा. दोनों मिलकर उसे पटरियों से हटाने का प्रयास करते रहे, लेकिन वह नहीं हटा और इसी दौरान ट्रेन आ गई. जिससे तीनों की कटकर मौत हो गई.

Advertisement

घटना जगतपुरा सीबीआई फाटक के पास देर रात करीब 11.15 बजे की बताई जा रही है. जहां अम्बे नगर का रहने वाला सुमित पारिवारिक लड़ाई के बाद अचानक रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया. इसके बाद पटरियों पर बैठे-बैठे उसने परिजनों को वीडियो कॉल करके सुसाइड करने की बात कही. जिसके बाद परिवार के लोग हक्के-बक्के रह गए. वहीं पिता को रेलवे ट्रैक पर देख बेटी निशा अपने ताऊ गणेश के साथ तुरंत पटरियों पर पहुंची. बेटी पिता के पैर पकड़ घर चलने की गुजारिश करती रही. लेकिन फिर भी उसके पापा नहीं माने और पटरियों के बीच हीं बैठे रहे. इसी बीच हरिद्वार मेल ट्रेन आ गई और तीनों उसकी चपेट में आ गए. जिससे तीनों की मौत हो गई.

बेटी ने रिश्तेदारों को भी दी थी सूचना

प्रत्यक्षदर्शी युवक ने बताया कि बेटी ने भी घटना से कुछ देर पहले ही फोन पर अन्य रिश्तेदारों को सूचना दी थी कि पापा पटरियों पर बैठे हैं और मान नहीं रहे हैं प्लीज आइए. इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक ट्रेन से कटने से तीनों की मौत हो चुकी थी. घटना से पहले मृतकों की 10.56 पर आखिरी बार फोन पर बातचीत हुई थी.

घटना की जानकारी लोगों ने खो-नागौरियान थाना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव पटरियों से उठाए. लेकिन काफी देर तक पुलिस सीमा विवाद में ही उलझी रही. इसके बाद रामनगरिया थाना पुलिस आई और शव को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

सीमा विवाद को लेकर डीसीपी ईस्ट ने जानें क्या कहा?

डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त मूल रूप से फागी के रहने वाले 40 वर्षीय सुमित सैन, 13 वर्षीय बेटी निशा और 44 वर्षीय ताऊ गणेश के रूप में हुई है. शुरुआती जांच में घरेलू झगड़ा की वजह सामने आई है. जिसको लेकर जांच की जा रही है. वहीं, दो थानों के बीच सीमा विवाद को लेकर डीसीपी ने कहा कि पहले 11.30 बजे खो-नागोरियान थाने को सीबीआई फाटक पर हादसे की सूचना मिली थी.

जिसके बाद खो-नागोरियान पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन हादसा सीबीआई फाटक से 100 मीटर आगे हुआ फिर भी खो-नागोरियान पुलिस ने एम्बुलेंस भी बुलाई व शव भी उठवाए. जब तक रामनगरिया थाना पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, तब तक खो-नागोरियान थाना घटनास्थल से नहीं गया. सीमा विवाद जैसा कोई मामला नहीं है.

Advertisements