झगड़े के बाद झोपड़ी में लगा दी थी आग, अब पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

उत्तर प्रदेश :  श्रावस्ती पुलिस ने आगजनी के एक मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है दरअसल पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के निर्देशन में चल रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है जबकि आरोपी को करीब दो सप्ताह में गिरफ्तार किया गया है.

पूरी जानकारी के मुताबिक थाना सोनवा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दिकोली चौराहे से लवकुश यादव को गिरफ्तार किया लव कुश हुसैनपुर खुरहुरी का रहने वाला है उसे पर 21 फरवरी 2025 को एक झोपड़ी में आग लगाने का आरोप लगा था वही आगजनी की घटना के चलते एक परिवार का काफी ज्यादा नुकसान हुआ था.

दर असल पीड़ित रामराज यादव ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी उन्होंने बताया था कि वह अपने घर के बाहर बनी झोपड़ी में रहते हैं आरोपी ने लड़ाई झगड़े के नियत से उनके झोपड़ी में आग लगा दी थी और मौके से फरार हो गया था

थानाध्यक्ष गणनाथ प्रसाद के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल जयप्रकाश यादव और कांस्टेबल अमित कुमार वर्मा की टीम ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisements
Advertisement