जसवंतनगर : पत्नी से झगड़े के बाद किसान का खौफनाक कदम, पंखे से लटकता मिला शव

इटावा: जिले के जसवंतनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कैस्त गाँव में एक दुखद घटना सामने आई है, जहाँ 62 वर्षीय किसान रमेश चंद्र पाल ने सोमवार रात को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.शुरुआती जानकारी के अनुसार, आत्महत्या की वजह पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है.

 

 

सोमवार रात रमेश चंद्र पाल नशे की हालत में घर पहुँचे, जिसके बाद उनका उनकी पत्नी पार्वती से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया.गुस्से में पार्वती पड़ोस के घर में चली गईं। रात करीब 11 बजे जब वह वापस लौटीं, तो उन्होंने रमेश को कमरे में पंखे से लटका हुआ पाया.उनके अचानक निधन से गाँव में शोक का माहौल है.

 

रमेश चंद्र किसान थे और खेती-बाड़ी करके अपना जीवनयापन करते थे.उनके दो बेटे, आकाश और हर्ष, दिल्ली में नौकरी करते हैं और दोनों की शादी हो चुकी है.उनकी एक बेटी साधना की भी शादी हो चुकी है.आमतौर पर रमेश और उनकी पत्नी ही घर में रहते थे.

घटना की सूचना मिलते ही रमेश के दोनों बच्चे अपने परिवार के साथ गाँव पहुँचे.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जाँच शुरू कर दी है.

Advertisements