Vayam Bharat

लक्ज़री होटल में ऐशों आराम के बाद लाखों का बिल छोड़कर फरार हुआ आरोपी, तलाश में जुटी पुलिस….

वाराणसी: ताज गंगा होटल में चार दिन तक लग्जरी सुविधा का आनंद लेने के बाद एक व्यक्ति 2.04 लाख रुपये का बिल चुकाए बिना फरार हो गया. यह घटना नवंबर महीने में हुई थी, और अब पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है.

एसीपी कैंट विदूष सक्सेना ने मंगलवार को जानकारी दी कि होटल प्रबंधक की शिकायत पर 18 नवंबर को कैंट थाना में आरोपी सार्थक संजय, जो ओडिशा के क्योंझर का निवासी है, के खिलाफ धोखाधड़ी (आईपीसी धारा 418) का मामला दर्ज किया गया. पुलिस अब आरोपी की तलाश में लगी हुई है.

Advertisement

घटना का विवरण होटल प्रबंधक के अनुसार, सार्थक ने 14 नवंबर को आधार कार्ड जमा कर होटल के लक्जरी सुइट में चार दिन के लिए बुकिंग की थी. इस दौरान उसने होटल की सभी सुविधाओं का भरपूर उपयोग किया, जिसमें सुबह का नाश्ता, लंच और रात का डिनर शामिल था.

 

18 नवंबर को जब होटल स्टाफ ने उसे चेकआउट करने के लिए कहा, तो उसने शाम तक रुकने की अनुमति मांगी. स्टाफ द्वारा चेकआउट के लिए 11 बजे तक का समय दिए जाने पर, सार्थक ने असहमति जताई और दोपहर 3 बजे तक रुकने की इजाजत ली. फरार होने की योजना इसके बाद, सार्थक ने एक कैब बुक कराई और बताया कि वह घूमने जा रहा है और 3 बजे तक लौटेगा. लेकिन निर्धारित समय पर वह वापस नहीं आया. जब होटल स्टाफ ने दोनों फोन नंबरों पर संपर्क करने की कोशिश की, तो दोनों नंबर बंद मिले.

अंत में, होटल प्रबंधन ने 5 बजे तक इंतजार किया और फिर जनरल मैनेजर को सूचित किया. अगले दिन कमरे की जांच में सिर्फ कुछ कपड़े मिले, और बाद में होटल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस कार्रवाई पुलिस अब आरोपी सार्थक संजय की तलाश कर रही है और उसके खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई कर रही है. यह घटना अब सोशल मीडिया पर भी चर्चित हो चुकी है.

Advertisements