करीब 6 घंटे बाद थाना परिसर से राज्यमंत्री ने खत्म किया धरना-प्रदर्शन, जानिए क्या था पूरा मामला

कानपुर/देहात: उत्तर प्रदेश सरकार की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला और उनके पति अनिल शुक्ला वारसी अचानक कानपुर देहात की अकबरपुर कोतवाली पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज हुए फर्जी मुकदमे को लेकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस धरना-प्रदर्शन की सूचना जैसे ही जिलाधिकारी आलोक सिंह और पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र को लगी, वैसे ही दोनों अधिकारी अकबरपुर कोतवाली पहुंच कर मंत्री प्रतिभा शुक्ला को मनाने में जुटे. लेकिन बात नहीं बनी और दोनों ही अधिकारी वापस लौट गए.

Advertisement

यह धरना-प्रदर्शन करीब 6 घंटे तक चला और इस बीच फिर से पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र कोतवाली अकबरपुर पहुंचे, जहां मंत्री प्रतिभा शुक्ला और उनके पति पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी की बातचीत को सुना. इसके बाद मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि लालपुर चौकी इंचार्ज, एसडीएम अकबरपुर व थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए. जबकि धरना-प्रदर्शन के दौरान उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से फोन पर पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी की बातचीत हुई, बातचीत के दौरान मीडिया के कैमरे चलते रहे और वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान उन्होंने कहा कि राजनीति छोड़ दूं या फिर फांसी पर लटक जाऊं?

इसके अलावा उन्होंने कहा कि आपको डिप्टी सीएम ब्राह्मणों की रक्षा के लिए बनाया गया, फिर भी झूठे मुकदमे लिखे जा रहे हैं. बहराल 6 घंटे चले इस धरना-प्रदर्शन में पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में खड़ी हो गई. वहीं इस पूरे मामले में कानपुर देहात के एसपी अरविंद मिश्र से मीडिया ने बातचीत करने का प्रयास किया तो उन्होंने बातचीत करने से इनकार कर दिया. मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि लालपुर चौकी इंचार्ज अकबरपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक व एसडीएम के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

Advertisements