मध्य प्रदेश : जबलपुर जिले में एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां जहां एक पति ने अपनी पत्नी और बेटी पर बका से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने घायल मां बेटी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं घटना को अंजाम देने वाला आरोपी पति मौके से फरार हो गया घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ प्राणघाटत हमला करने का मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि मां बेटी अपने मोबाइल में बैलेंस डालने के लिए मोबाइल दुकान तक गई हुई थी जब वह वापस अपने घर आई और उन्होंने दरवाजा खटखटाया देर से दरवाजा खोलने का कारण पत्नी ने पूछा तो पति जगदीश गुप्ता इसी बात पर से नाराज हो गया और गालियां देकर बोलने लगा कि तू मुझे रोज प्रताडित करती है ऐसी बात को लेकर पति ने मकान निकाला और पत्नी पर हमला कर दिया वहीं बीच बचाव करने आई बेटी पर भी आरोपी आप ने हमला कर दिया जिसमें मां बेटी गंभीर रूप से घायल हुई है.
गोसलपुर थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोनू किराना स्टोर नर्मदा नगर थाना गोहलपुर की निबसी मॉ-बेटी के मारपीट में घायल होने की सूचना पर पहुची पुलिस द्वारा घायलों को विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया जहॉ से घायलों के परिजन दोनो को मैट्रो अस्पताल मे लाकर भर्ती कराये जहॉ घायल पत्नी सोनी गुप्ता उर्म 45 सोनू किराना स्टोर नर्मदा नगर थाना गोहलपुर की निवासी है.
सोनी गुप्ता उम्र 45 वर्ष निवासी सोनू किराना स्टोर नर्मदा नगर थाना गोहलपुर ने बताया कि वह अपने मोबाईल में बैलेस डलवाने अपनी लडकी के साथ नवीन मोबाइल सोनू किराना के पास गई थी, रात 09.30 बजे वापस घर अपनी बेटी के साथ आई तो पति जगदीश गुप्ता जो घर पर थे अन्दर से दरवाजा बंद किये हुये थे, हम लोगो ने दरवाजा खटखटाये,पति दस मिनट बाद दरवाजा खोले तो उसने देर से दरवाजा खोलने का कारण पूछा तो पति जगदीश गुप्ता इसी बात पर से नाराज होकर बोले तू मुझे रोज प्रताडित करती है और गाली देने लगे.
गाली देने से मना किया पति बोले कि तुझे जान से मार दूंगा तो वह ऊपर कमरे में चली गई, पति नीचे से बका लेकर ऊपर आया और जान से मारने की नियत से प्राणघातक हमला कर उसके तरफ पेट में, सीने में, तथा हाथ, सिर में चोटें पहुंचा दी, बेटी द्वारा बीच बचाव करते समय उसे भी बांए हाथ की भुजा में बका से चोट लगी है. रिपोर्ट पर आरोपी जगदीश गुप्ता के विरूद्ध धारा-296, 109 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया.
Advertisements