यूपी के बागपत में हुए ‘चाट युद्ध’ के बाद अब मथुरा में ‘लस्सी युद्ध’ देखने को मिला. बरसाना मंदिर के मुख्य मार्ग पर दो दुकानदारों में लस्सी के ग्राहक को अपनी-अपनी तरफ बुलाने को लेकर जमकर लाठी-डंडे चले. इसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, मथुरा में लाडली जी मंदिर की ओर जाने वाले प्रमुख मार्ग पर लस्सी बेचने वाले दुकानदारों के दो पक्ष आपस में भिड़ गए. आप वीडियो में देख सकते हैं कि किस प्रकार दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे व ईंट पत्थर चल रहे हैं. इस बवाल में कई लोग चोटिल हो गए. मौके पर अफरा-तफरी फैल गई और इलाके में दहशत व्याप्त हो गई. लेकिन पूरी घटना के दौरान पुलिस नदारद रही.
मामले में में एसपी देहात सुरेश चंद रावत का कहना है कि दो पक्षों में विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना संज्ञान में आई है. लस्सी विक्रेताओं में ग्राहकों को लेकर मारपीट हुई है. मारपीट में एक महिला भी घायल हुई है. जांच-पड़ताल की जा रही है. तहरीर प्राप्त कर जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.
मालूम हो कि 22 फरवरी 2021 को बागपत जिले के बड़ौत बाजार में भी ऐसी ही एक लड़ाई हुई थी, जिसने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. दो चाट दुकानदारों के बीच ‘ग्राहकों को बुलाने’ को लेकर ‘जंग’ हो गई थी. पूरा बाजार ‘रणभूमि’ बन गया था और लाठी-डंडों से मारपीट शुरू हो गई थी. मौके पर मौजूद लोग चुपचाप यह ‘चाट युद्ध’ देखते रहे, मगर किसी ने सोचा नहीं था कि इसका वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल जाएगा.
इस वायरल वीडियो में सबसे चर्चित चेहरा हरेंद्र सिंह थे, जिन्हें लोग ‘बागपत वाले चाचा’ या ‘आइंस्टीन वाले चाचा’ के नाम से जानने लगे. लोगों ने उनके अनोखे बालों की स्टाइल देखकर उनकी तुलना अल्बर्ट आइंस्टीन से कर डाली. देखते ही देखते ‘चाचा’ सोशल मीडिया पर ‘मीम किंग’ बन गए. उनकी फाइट के वीडियो पर आज भी मीम्स बनते हैं.