सागर के मकरोनिया थाना क्षेत्र में भगवान राम और हनुमानजी के मंदिर में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया गया है। आरोपी कुछ समय पहले मारपीट के मामले में जेल से छूटकर आया था। इसके बाद उसने चोरी का वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस के अनुसार, फरियादी सर्वेशपुरी निवासी अवधूत आश्रम मंदिर पद्माकर नगर ने थाने में शिकायत की थी कि मैं अवधूत मंदिर आश्रम में महंत हूं। 4 दिसंबर की रात करीब 1 बजे मंदिर परिसर में सो रहा था। कर्मचारी भी सो रहे थे।
सुबह करीब 5.30 बजे आनंदपुरी महराज ने उठाया और बताया कि राम मंदिर व हनुमान मंदिर के गेट के ताले टूटे हैं। दोनों मंदिरों में दानपेटी नहीं हैं। वारदात सामने आते ही आसपास देखा तो मंदिर के पीछे दोनों दानपेटी पड़ी मिली। दोनों के ताले टूटे थे और उसमें रखे दान के पैसे गायब थे। बताया कि चोर मेरा और कर्मचारी गोरेलाल पटेल का मोबाइल भी ले गया।
CCTV में संदेह होने पर पकड़ा गया शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए। कुछ संदिग्ध नजर आए। उसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। इसी दौरान एक युवक पर संदेह हुआ। उसकी तलाश शुरू की गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रजाखेड़ी स्थित रेलवे गेट नंबर 28 के पास से आरोपी को हिरासत में लिया।
पूछताछ में उसने अपना नाम बोनी उर्फ प्रिंस खन्ना (24) निवासी मकरोनिया होना बताया। थाने लाकर पुलिस ने पूछताछ की तो वह गुमराह करने लगा। लेकिन सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी गए दो मोबाइल और नकद 4037 रुपए जब्त किए गए हैं। दान पेटी से मिले शेष रुपए खर्च करना बताया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का है। कुछ समय पहले ही वह मारपीट के मामले में जेल से छूटकर आया था।