Vayam Bharat

भगवान की मूर्ति को दंडवत प्रणाम कर पेट्रोल पंप से चुराए लाखों रुपये

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के माचलपुर में चोरी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. दरअसल यहां एक चोर ने चोरी करने के पहले पेट्रोल पंप के ऑफिस में रखी भगवान की मूर्ति को दंडवत प्रणाम किया. फिर चोरी की वारदात को  अंजाम दिया. यह पूरा वाकया पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया.

Advertisement

सीसीटीवी में कैद हुआ वाकया

यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो जिले और राज्य में चर्चा का विषय भी बन गया है. जानकारी के मुताबिक सोमवार रात्रि को 1:30 बजे नकाबपोश चोर माचलपुर जीरापुर रोड पर स्थित भारत पेट्रोल पंप पर पहुंचा. पेट्रोल पंप के ऑफिस में प्रवेश करते ही उसे भगवान की मूर्ति दिखाई दी. ऐसे में चोर ने चोरी करने के पहले मूर्ति के सामने दंडवत प्रणाम किया फिर ऑफिस में रखे सामान को चोरी करने लगा.

हालांकि, जब उसकी नजर ऑफिस में लगे सीसीटीवी पर पड़ी तो उसने उसे डिस्कनेक्ट कर दिया. फिर काउंटर के लॉकर को तोड़कर करीब डेढ़ लाख रुपए की नकदी चुरा लिया. सीसीटीवी के अनुसार चोर चेहरे पर रुमाल बांधे हुए है और हाथ में चाकू लिए हुए है. वहीं, जब वह चोरी करके बाहर निकल रहा था, तब पेट्रोप पंप के कर्मचारी की नजर उस पर पड़ी.

चोर की तलाश में जुटी पुलिस

इसके बाद कर्मचारी ने उसका पीछा भी किया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर वह गायब हो गया. इस मामले में माचलपुर थाना प्रभारी जितेन्द्र मवाई का कहना है कि पेट्रोल पंप पर हुई चोरी के मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन भी कर लिया गया है. जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisements