इंजीनियर को बेरहमी से पीटकर खुद को बताया रायपुर का डाॅन, फिर पुलिस ने आधा सिर मुंडवाकर शहर में निकाला जुलूस

रायपुर में इंजीनियर के साथ मारपीट कर खुद को रायपुर का डॉन बताने वाले बदमाशों की हेकड़ी पुलिस ने निकाल दी है। बदमाशों की गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उनका आधा सिर मुंडवाकर शहर में जुलूस निकाला गया। पुलिस की गिरफ्त में आये 7 आरोपियों में दो नाबालिग लड़के भी शामिल है, जिन्हे पुलिस ने हिरासत में लिया है।

गौरतलब है कि शनिवार की रात नशे के लिए शातिर बदमाशों ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर पंकज कुमार सिंह से पैसे की मांग की थी। पंकज ने जब बदमाशों को पैसे देने से इनकार कर दिया। तब बदमाश इंजीनियर पर दहशत बनाने के लिए देर रात पंकज के घर पर पथराव कर दिया। इसके बाद घर में घुसकर उस पर जानलेवा हमला करते हुए बेरहमी से पिटाई कर दी।

इस घटना के बाद बदमाशों ने सोशल मीडिया में खुद को डॉन बताकर मारपीट का वीडियो भी वायरल किया था। पीड़ित इंजीनियर की रिपोर्ट पर मुजगहन पुलिस ने इन बदमाशों के खिलाफ हत्या का प्रयास समेत 6 धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तार की गयी। पुलिस ने इस वारदात में शामिल द2 नाबालिग समेत 7 बदमाशों को हिरासत में लिया गया।

जिसके बाद खुद को डाॅन बताने वाले बदमाशों की पुलिस ने थाने में तरीके से खातिरदारी की गयी। इसके बाद बदमाशों का आधा सिर मुंडवाकर पैदल ही परेड कराते हुए कोर्ट तक ले जाया गया। कोर्ट में पेश करने के बाद सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। वहीं नाबालिग आरोपियों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।

Advertisements
Advertisement