छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन ठगी के मामले में लगातार शिकायतें सामने आ रहे हैं। पहले राजधानी रायपुर और अब भिलाई में एक बार फिर रिटायर्ड बैंक कर्मी को ठगों ने शिकार बनाया है। भिलाई नगर में इससे पहले रिटायर्ड बीएसएफ ऑफिसर से करोड़ों की ठगी हुई थी। इसके बाद अब बैंक ऑफ़ बड़ौदा के रिटायर बैंक कर्मी से 1 करोड़ 58 लाख रुपए की ठगी की गई है। बताया जा रहा है कि बैंक कर्मी को झांसे में लेकर शेयर ट्रेडिंग के लिए अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट ट्रेडिंग एप डाउनलोड कराकर इस ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है। इस घटना के बाद भिलाई नगर पुलिस ने मामले में धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है।
इस ठगी की घटना को लेकर भिलाई नगर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि हुडको सेक्टर निवासी सुरेंद्र चिदंबरम जो की बैंक ऑफ़ बड़ौदा में काम किया करते थे। 2 महीने पहले 25 मार्च को व्हाट्सएप में आए एक अनजान नंबर के मैसेज से उन्हें पहले ग्रुप में जोड़ा गया, उसके बाद उन्हें ऐप के माध्यम से ऑनलाइन ट्रेडिंग स्कूल जॉइन करने के लिए कहा गया। जहां जॉन पीटर नाम के व्यक्ति ने शेयर मार्केट के बारे में उन्हें जानकारी दी और उन्हें खुद को सेबी से रजिस्टर्ड बताया।
बताया जा रहा है कि रिटायर्ड बैंक कर्मी को ठगों ने उनके आईडी में प्रॉफिट का कुल 7 करोड़ 7 लाख रुपए जमा दिखाया गया। जब उनके द्वारा उस रकम को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने की बात कही गई तो इसके एवज में उन्हें 79 लाख 68 हजार रुपए जमा करने के लिए कहा गया। इसके बाद पूर्व बैंक कर्मी ने पहले 2 लाख रुपए जमा किए और उसके बाद इसी तरह से तकरीबन 15 अलग-अलग ट्रांजैक्शन के माध्यम से 1 करोड़ 58 लाख रुपए ठगों के खाते में जमा कर डाले। जब उन्हें पैसे जमा करने के बाद भी अपने प्रॉफिट के पैसे नहीं मिले तो उन्होंने इस बात की शिकायत पुलिस में की। अब पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ठगी के मामले में जांच कर रही है।