Vayam Bharat

दुकान बंद कर शनिदेव को किया प्रणाम,तभी बदमाशों ने सीने में मारी 6 गोली

बिहार में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन हत्या, लूट और डकैती की वारदातें सामने आ रही हैं. अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. जिससे कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. ताजा मामला भागलपुर जिले का है, जहां अपराधियों ने एक बार फिर से हत्या की वारदात को अंजाम दिया. इस घटना से लोग ये सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि क्या वाकई में अपराधियों में अब कानून का डर नहीं रहा.

Advertisement

मामला भागलपुर जिले के तातारपुर थाना इलाके के दवाई पट्टी का है. जहां बेखौफ अपराधियों ने देर रात शहर के सबसे मशहूर दवा व्यवसायी आत्माराम मेडिकल के मालिक बलराम केडिया के 22 साल के बेटे रौनक केडिया की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मृतक रौनक रोज अपनी दुकान बंद करने के बाद शनि मंदिर में प्रणाम करने जाता था और उसके बाद ही वो घर जाता था. जानकारी के मुताबिक रोज की तरह रौनक मंदिर गया था. जब वो बाहर निकला तो कुछ ही दूरी पर पहले से घात लगाए अपराधियों ने उस पर हमला कर दिया. रौनक के सिर पर पहले रॉड से वार किया उसके बाद उसे गोलियों से छलनी कर दिया और मौके से फरार हो गए.

सड़क पर पड़ा मिला बेटे का शव

कुछ ही देर बाद उसी गली से रौनक के पिता बलराम केडिया गुजरे, तभी उनकी नजर जमीन पर पड़े युवक पर पड़ी. उन्होंने मोबाइल का फ्लैश जलाकर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. जमीन पर पड़ा युवक कोई और नहीं बल्कि उनका बेटा था. बलराम केडिया ने बेटे को बचाने के लिए अन्य लोगों को आवाज दी. जिसके बाद आनन फानन में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने बेटे को मृत घोषित कर दिया. इस घटना से बलराम केडिया के परिवार में मातम छा गया. जवान बेटे की मौत से हर कोई सदमे में है. वहीं यह घटना पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है.

मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस

वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और FSL की टीम मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के पिता का कहना है कि उनका किसी के साथ कोई विवाद नहीं है. ऐसे में किस वजह से उनके बेटे की हत्या की गई किसी को ये समझ नहीं आ रहा है.

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए की जा रही छापेमारी

हालांकि घटना के पीछे रंगदारी या नशीली दावों से जुड़ी ड्रग सिंडिकेट चलने वाले एक कुख्यात अपराधी गिरोह के शामिल होने की बात चर्चा में है. वहीं एसएसपी आनंद कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की तलाशी ली. एसएसपी ने बताया कि फिलहाल हत्या की वजह क्या है इसका खुलासा नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम छापेमारी कर रही है और जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

Advertisements