रीवा के संजय गांधी अस्पताल में डिलीवरी के बाद 5 महिलाओं की हालत बिगड़ी, यदास्त हुई कमजोर

रीवा के संजय गांधी असप्ताल के स्त्री रोग विभाग में डिलीवरी के बाद पांच महिलाओं की हालत बिगड़ गई. हैरानी की बात यह है कि महिलाओं को होश आने के बाद भी वे अपने परिजनों को नही पहचान पा रही इस घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया. डॉक्टर भी इस स्थिति से हैरान हैं और मामले की जांच में जुट गए हैं.

Advertisement

गुरुवार को अस्पताल  में पांच गर्भवती महिलाओं का सीजेरियन ऑपरेशन किया गया था. ऑपरेशन के बाद महिलाओं को आईसीयू में शिफ्ट किया गया. शुक्रवार सुबह जब महिलाओं को होश आया तो वे अपने परिवारवालों को पहचानना बंद कर दिया.  परिजनों ने जब यह देखा तो घबरा गए और तुरंत अस्पताल स्टाफ को जानकारी दी.

 

अस्प्ताल के डॉक्टर भी देखकर हैरान

खबर मिलते ही अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर राहुल मिश्रा और अन्य डॉक्टरों ने वार्ड में पहुंचकर महिलाओं की जांच की. शुरुआती जांच में डॉक्टरों ने आशंका जताई कि यह दवा के रिएक्शन के कारण हो सकता है. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गलती कहां हुई और किसकी लापरवाही है. तीन महिलाओं की हालात सामान्य बनी है व 2 की हालत गंभीर है जिन्हें  आई सी यू में रखा गया है.

 

परिजनों ने क्या कहा

एक महिला के पति आशिक अली ने बताया, मेरी पत्नी का ऑपरेशन गुरुवार को हुआ था. शुक्रवार सुबह से ही वह किसी को पहचान नहीं पा रही है. वह चीख रही है, चिल्ला रही है और अजीब-सी बातें कर रही है. डॉक्टर कह रहे हैं कि धीरे-धीरे हालत ठीक हो जाएगी. हमें शक है कि उसे ओवरडोज दवा दी गई है.

जांच के आदेश

फिलहाल डॉक्टर महिलाओं की  स्थिति को सामान्य करने में जुटे हुए हैं अस्पताल प्रबंधन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.

(जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी कि आखिर महिलाओं की ऐसी हालत कैसे हुई?)

Advertisements