क्‍या ऐसी भी होती है मां… प्रसव के बाद नवजात बच्‍ची को छोड़कर चली गई, नन्ही सी जान झाड़ियों में रोती मिली

भांडेर। भांडेर नगर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब रजिस्ट्रार कार्यालय के ग्राउंड में झाड़ियों के बीच एक नवजात जीवित बच्ची मिली. इसके बाद आसपास के दुकानदारों ने तत्परता दिखाते हुए उस नवजात के बारे में सूचना एम्बुलेंस 108 को दी. मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से बच्ची को सीएचसी भांडेर पहुंचाया गया. जहां उसका हेल्थ चेकअप कर उसे दतिया जिला अस्पताल भिजवा दिया गया.

Advertisement1

इस मामले में मेडिकल संचालक रमाकांत पटेल ने बताया कि मंगलवार को रजिस्ट्रार कार्यालय बंद था.दोपहर करीब डेढ़ बजे सामने कार गैरेज का कोई कर्मचारी उस तरफ गया तो उसने बच्चे के रोने की आवाज सुनी तो भागकर इसकी जानकारी अपने मालिक को दी.

झाड़‍ियों के बीच पड़ी थी बच्‍ची

इस पर उन्होंने पहुंचकर देखा तो झाड़ियों के बीच एक नवजात पड़ी रो रही थी. उन्होंने आसपास के अन्य दुकानदारों को बुलाया. नजदीक से देखने पर ऐसा लग रहा था कि जैसे वहीं किसी महिला का प्रसव हुआ हो।ल. इस मामले की सूचना डायल हंड्रेड को भी दी गई थी, लेकिन वह विलंब से मौके पर पहुंची. तब तक उस नवजात को भांडेर अस्पताल पहुंचाया जा चुका था.

बीएमओ भांडेर डाॅ.आरएस परिहार ने बताया कि जिस जगह यह नवजात बच्ची पाई गई, वहीं महिला का प्रसव हुआ है क्योंकि उसकी गर्भनाल भी मौके पर पड़ी थी.

अस्पताल लाए जाने से करीब एक घंटे के अंतराल में बच्‍ची का जन्म होने का अनुमान है. बच्ची पूर्ण रूप से स्वस्थ थी.

नर्स ने बच्‍ची का गर्भनाल काटकर और सफाई कर उसे जिला अस्पताल की शिशु यूनिट के लिए भेज दिया गया है.

 

Advertisements
Advertisement