राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को शुक्रवार सुबह एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. पुलिस के अनुसार, यह पिछले 14 महीनों में चौथी बार है जब मुख्यमंत्री को इस तरह की धमकी मिली है.
कैसे मिली धमकी?
बिकानेर एसपी कवेंद्र सिंह सागर के मुताबिक, यह धमकी एक कैदी द्वारा दी गई, जिसने बिकानेर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर मुख्यमंत्री को मारने की धमकी दी, जैसे ही पुलिस को इस बारे में जानकारी मिली, तुरंत कार्रवाई करते हुए जेल पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया.
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी का नाम आदिल है, जो पहले से ही बिकानेर सेंट्रल जेल में बंद था. पूछताछ में पता चला कि आदिल नशे का आदी है और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी कुछ समस्याओं से भी जूझ रहा है. इससे पहले भी वह कई बार अपने हाथों की नसें काट चुका है.
मोबाइल फोन जेल में कैसे पहुंचा?
इस घटना के बाद पुलिस यह जांच कर रही है कि जेल के अंदर मोबाइल फोन आरोपी के पास कैसे पहुंचा. पुलिस प्रशासन अब इस मामले की गहन जांच कर रहा है कि कहीं जेल में कोई बड़ा सुरक्षा चूक तो नहीं हुई है.
डिप्टी सीएम को भी मिली थी धमकी
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को भी जयपुर सेंट्रल जेल में बंद एक कैदी द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था.
सुरक्षा बढ़ाई गई
मुख्यमंत्री को बार-बार मिल रही धमकियों को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. मुख्यमंत्री आवास और उनके सार्वजनिक कार्यक्रमों की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. राज्य सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है और जेलों में सुरक्षा व्यवस्था की कड़ी समीक्षा की जा रही है.