Giriraj Singh attack Rahul Gandhi: अमेरिका में नरेंद्र मोदी और चुनाव को लेकर दिए गए राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी के सीनियर नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जमकर हमला बोला है. उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, “एक गांव की कहावत है… सौ चूहा खा के बिल्ली चली हज करने चली…, कांग्रेस जो आजादी के बाद तुष्टीकरण की राजनीति करती रही, सिखों का कत्लेआम करती रही, अब सबक सिखाने की कोशिश कर रही है.
गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि जो अज्ञानी ज्यादा होतें है वो अपने ज्ञान का प्रदर्शन भी ज्यादा करते हैं. राहुल गांधी तो कहते थे कि हम 400 सीट लेंगे, मैं लिख के देता हूं, कहां गईं 400 सीटें ? इतना थेथरई, इतना थेथरलॉजी नहीं देखा हमने कभी. इनके प्रश्न का जवाब देना खुद को बिलो द बेल्ट ले जाना है. वो विपक्ष के नेता हैं, जो आदमी 3 चुनाव में कांग्रेस पार्टी को रास्ते पर पहुंचा दिया, उस पर क्या बोलें. राहुल गांधी को जवाब देना मूर्खता से भरा है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
एक दिन पहले भी किया था राहुल पर हमला
इससे एक दिन पहले भी केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर हमला किया था. राहुल के बेरोजगारी और चीन से जुड़े बयान पर गिरिराज सिंह ने कहा था कि लगता है वे चीन के पैसों पर ही पल रहे हैं तभी वे बाहर जाकर चीन का प्रचार कर रहे हैं. भारत के बाहर जाकर भारत की तारीफ करने के बजाय राहुल गांधी भारत को ही गाली दे रहे हैं. चीन की तारीफ कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा चलाना चाहिए. जो भारत के बाहर जाकर भारत की निंदा करते हैं और दुश्मन देशों की तारीफ करते हैं.
आरएसएस वाले बयान पर भी कसा था तंज
गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी की ओर से आरएसएस को लेकर दिए बयान पर भी उन पर तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि अगर उनकी दादी से RSS की भूमिका के बारे में पूछने की कोई तकनीक है, तो उन्हें ऐसा करना चाहिए या इतिहास के पन्नों से पूछना चाहिए. RSS को सही मायने में समझने के लिए राहुल गांधी को कई जन्मों की जरूरत होगी. एक गद्दार RSS को नहीं समझ सकता, और जो लोग देश की आलोचना करने के लिए विदेश जाते हैं, वे इसके सार को नहीं समझ सकते.