छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर से चोरी का मामला सामने आया है। जहां एक ढाबे के मैनेजर ने एक शख्स को मुफ्त में खाना खिलाया, बाद में उसी ने मैनेजर की बाइक चुरा ली। यह वारदात ढाबे के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। यह मामला खरोरा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, थाने से मात्र 700 मीटर की दूरी पर स्थित शेरे पंजाब ढाबे की है। मैनेजर ने बताया कि रात करीब 11 बजे जब वह घर जाने के लिए निकले, तो उनकी बाइक (नंबर CG 04 MJ 3556) ढाबे के बाहर नहीं मिली।
CCTV फुटेज से हुआ चोरी का खुलासा
सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला कि जिस व्यक्ति ने कुछ देर पहले ढाबे में खाना खाया था और पैसे कम होने पर मैनेजर ने उसे माफ कर दिया था, वही व्यक्ति बाइक लेकर फरार हो गया। मैनेजर ने तुरंत खरोरा थाने में शिकायत दर्ज कराई।
जानिए पुलिस ने क्या कहा?
इस पूरे मामले में थाना प्रभारी कृष्णा कुमार कुशवाहा ने बताया कि मैनेजर की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।