आधा खाना खाने के बाद प्लेट पर गई नजर, सब्जी में दिखा चूहा… पुलिस तक पहुंचा मामला

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक ढाबे पर खाने खाता समय ग्राहक की थाली में मरा हुआ चूहा निकला. आधा खाना खाने के बाद जब ग्राहक ने पनीर की सब्जी में चूहा देखा तो उसके होश उड़ गए. घटना के बाद ग्राहक ने थाने में तहरीर देकर ढाबा संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं, खाने में चूहे मिलने का एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है, जिस पर नेटिजन तरह-तरह की टिप्पणी कर रह रहे हैं.

बदायूं के नगर बिल्सी में स्थित एक ढाबे पर नगर के ही रहने वाली निशांत माहेश्वरी खाना खाने गए थे. इस दौरान उन्होंने खाने में पनीर की सब्जी और रोटी का ऑर्डर दिया था. वह आराम से बैठकर खाना खा ही रहे थे कि इस बीच उनकी नजर थाली में पड़ी एक अजीब से चीज पर पड़ी. उन्होंने जब चम्मच से उसे उलट-पलट कर देखा तो उनके होश उड़े गए. उन्होंने पाया कि पनीर की सब्जी वाली थाली में एक मारा चूहा पड़ा है, जिसमें से वह कुछ समय पहले तक खा रहे थे.

ग्राहक ने की कार्रवाई की मांग

इस दौरान उन्होंने ढाबा मालिक से पूरे घटनाक्रम की शिकायत, लेकिन उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. दरअसल, खाद्य विभाग की लापरवाही के चलते ढाबा संचालक लापरवाही बरतते हैं. इससे पहले भी ऐसे कई मामले आ चुके हैं. अगर खाद्य सुरक्षा विभाग ढाबों और होटलों पर सख्ती बरते तो स्वच्छता और खाद्य सुरक्षा के नियमों की अनदेखी नहीं होगी.

लापरवाही हुई उजागर

नियमित जांच और इंस्पेक्शन से ऐसी घटनाओं को रोका जा सकता है. इस तरह की घटनाओं से न केवल ढाबा मालिकों की बल्कि प्रशासन की लापरवाही भी उजागर होती है. ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन को सख्त से सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है.

Advertisements
Advertisement