Deoria: जवान की अंत्येष्टि में गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद अचानक राइफल से चली गोली, बाल-बाल बचे लोग

यूपी के देवरिया में एयर फोर्स के जवान की अंत्येष्टि के दौरान बड़ा हादसा टल गया. दरअसल, गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद जैसे ही एक जवान ने राइफल नीचे की, उससे अचानक गोली चल गई, जिसके चलते मौके पर अफरा-तफरी मच गई. वहीं, अंतिम संस्कार में शामिल होने आए लोग लोग बाल-बाल बच गए.

Advertisement

बता दें कि गोरखपुर में तैनात 45 वर्षीय एयर फोर्स के जवान शिव प्रकाश पटेल की तबीयत खराब होने से मौत हो गई थी. बीती रात उनका पार्थिव शरीर देवरिया स्थित उनके पैतृक गांव पहुंचा. यहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा था. तभी गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान एक जवान की राइफल से अचानक गोली चल गई.

गनीमत रही कि किसी को भी कोई इंजरी नहीं हुई और एक हादसा टल गया. गलती से फायर होने के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिस दौरान फायर हुआ, स्थानीय सभासद समेत कई लोग वहीं खड़े थे. जैसे ही गोली चली कुछ देर के लिए वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

इस मामले में थाना प्रभारी नंदा प्रसाद ने बताया कि एक वीडियो सामने आया है, हालांकि, कोई दुर्घटना नहीं घटी है. ऐसे अवसरों पर ब्लैंक कॉरटेज (कारतूस) का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन फायर के दौरान अगर नजदीक से किसी को गोली लगे तो वह घायल भी हो सकता है.

देवरिया के भाटापाररानी कस्बे के वार्ड नंबर-5 रामपुर लिटिहा के रहने वाले शिव प्रकाश पटेल एयर फोर्स गोरखपुर में जेडब्ल्यूओ के पद पर कार्यरत थे. परिजनों के मुताबिक, 31 जनवरी को दिन में अचानक उनकी तबीयत खराब हुई थी, जब उन्हें अस्प्ताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना परिजनों को हुई तो पूरे गांव में मातम छा गया.

घटना के समय शिव प्रकाश की पत्नी-बेटी मायके में थी और मां व छोटा भाई गांव में थे. 1 फरवरी को तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर देवरिया पैतृक गांव पहुंचा. साथ में एयर फोर्स के अधिकारी व जवान भी थे. शव के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी थी. रात लगभग 11 बजे भाटपाररानी क्षेत्र के सवरेजी घाट पर शिव प्रकाश का अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार के दौरान जब एयर फोर्स के जवान गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दे रहे थे तो कॉरटेज खाली करने के दौरान फायर हो गया. गनीमत यह रही कि कुछ दूरी पर खड़े वार्ड मेम्बर आदित्य सिंह ‘मोनू’ बाल-बाल बच गए.

 

Advertisements