डोंगरगांव : छत्तीसगढ़ राज्य के सांस्कृतिक धरोहर और उनसे जुड़े रीति रिवाजों के प्रति ग्रामीण अंचलों में जागरूकता फैलाने के लिए राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू के द्वारा एक अनूठी पहल देखने को मिली है.
जिले के डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र से विधायक दलेश्वर साहू इन दिनों फिर कुछ नया करने को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं, जहां लोक मंडई को लेकर पूरे प्रदेश में अपनी एक अलग छवि बना चुके हैं विधायक दलेश्वर साहू अब ग्रामीण क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ी संस्कृति और ग्रामीण क्षेत्र में विराजित देवी देवताओं के बारे में जागरूकता लाने के उद्देश्य से माता देवाला के नाम से इन दिनों एक यात्रा निकाली है .
इस यात्रा का दूसरा चरण आज क्षेत्र के प्रसिद्ध मंदिर कारीपाठ माता की पूजा अर्चना कर शुरू किया गया.इस यात्रा में विभिन्न झांकियो के माध्यम से गांव में मौजूद विभिन्न देवस्थानों के बारे में जानकारी दी जा रही है साथ ही प्रदेश के प्रसिद्ध लोक गायको के द्वारा धार्मिक गानों से जन-जन तक छत्तीसगढ़ संस्कृति के बारे में भी जागरूकता फैलाने का काम किया जा रहा है.
वही मीडिया से चर्चा करते हुए विधायक दलेश्वर साहू ने बताया कि गांव में स्थित विभिन्न देवस्थानों के बारे में सही जानकारी अब धीरे धीरे कम होने लगी है वही ग्राम के पटेल और प्रधान इनकी पूजा करते हैं हर गांव में 20 से 22 देवी देवताओं के मंदिर होते हैं जिनकी विधिविधान से पूजा अर्चना की जाती है परन्तु नई पीढ़ी अब इससे अनभिज्ञ है इसलिए अपने धर्म के प्रति जागरूक करने के लिए यह यात्रा निकाली गई है.