त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: हारने के बाद मतदान दल और पुलिस पर पथराव, 9 गिरफ्तार

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में 20 फरवरी को दूसरे चरण का पंचायत चुनाव हुआ. इस दौरान बिलासपुर के मोपका चौकी के लगरा गांव में मतदान के बाद पोलिंग पार्टियों को बंधक बनाने का प्रयास किया गया.

Advertisement

हारी हुई सरपंच प्रत्याशी और समर्थकों का हंगामा: लगरा गांव में पंच, सरपंच पद के लिए गुरुवार को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान हुआ. मतदान संपन्न होने के बाद मतगणना शुरू की गई. वोटों की गिनती के बाद सरपंच प्रत्याशी पद्मावती कांगो को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद हारी हुई सरपंच प्रत्याशी पद्मावती कांगो, पति शत्रुघ्न कांगो और समर्थक चुनाव अधिकारी के साथ बहस करने लगे. दोनों के बीच बहस बढ़ गई. हारी हुई प्रत्याशी और उनके समर्थक दोबारा मतगणना का दबाव बनाते हुए मतदान दल को बंधक बनाने की कोशिश करने लगे. जिसकी सूचना मोपका चौकी पुलिस को दी गई.

पथराव में पुलिस कर्मी और कई लोग घायल: सरकंडा सीएसपी उदयन बेहर ने घटना की जानकारी देते हुए बताया मतदान दल को बंधक बनाने की जानकारी मिलने के बाद सीपत थाने और सरकंडा से अतिरिक्त पुलिस बल भेजकर मतदान दल को सुरक्षित बाहर निकालने के दौरान पद्मावती कांगो के समर्थक चुनाव दल पर पत्थर फेंकने लगे. जिसमें सीपत थाने के टीआई, अन्य दो पुलिसकर्मियों के साथ अन्य लोग घायल हो गए. जिसके बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई. पुलिस की हायर पेट्रोलिंग क्षतिग्रस्त हो गई.

9 आरोपी गिरफ्तार: सीएसपी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस बल भेजकर हालात पर नियंत्रण पाया गया. इस मामले में 14 लोगों के खिलाफ नामजद समेत 100 से ज्यादा लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. कई लोगों की तलाश जारी

Advertisements