Vayam Bharat

‘हरियाणा का मुख्यमंत्री कौन होगा?’ सवाल पर PM मोदी से मिलने के बाद ये बोले नायब सिंह सैनी

हरियाणा में बीजेपी की शानदार जीत के बाद नायब सिंह सैनी ने बुधवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. उन्होंने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की. आज हरियाणा भवन में वो राज्य चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान समेत कई बड़े नेताओं से मुलाकात भी कर सकते हैं. इस दौरान सरकार गठन को लेकर चर्चा की संभावना है. वहीं, पीएम मोदी से मुलाकात और अगले सीएम को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह संसदीय बोर्ड तय करेगा.

Advertisement

सीएम के सवाल पर क्या बोले नायब सैनी

नायब सैनी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री शिष्टाचार भेंट हुई है. हरियाणा में हमारी जो प्रचंड जीत हुई है उसके बारे में मैंने प्रधानमंत्री मोदी को बताया है. मैंने प्रधानमंत्री को कहा है कि उन्हें हरियाणा के लोग बहुत प्यार और स्नेह करते हैं. मेरी जो ड्यूटी थी वो मैने पूरी की है. यह(मुख्यमंत्री कौन होगा) हमारा संसदीय बोर्ड तय करेगा. विधायक दल अपना नेता चुनेगा, किसे चुनेगा या किसे नहीं चुनेगा ये उस पर है. हमारे यहां ‘किंतु-परंतु’ नहीं है. संसदीय बोर्ड का जो आदेश होगा वो मान्य होगा.उनका जो भी फैसला होगा वो सर्वमान्य है.’

पीएम मोदी ने भी किया पोस्ट

नायब सिंह सैनी से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, ‘हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी से मिला और विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत के लिए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं. मुझे विश्वास है कि विकसित भारत के संकल्प में हरियाणा की भूमिका और महत्वपूर्ण होने जा रही है.’

बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 90 में से 48 सीटें मिली हैं, जबकि कांग्रेस को 37 सीट मिली है. बीजेपी ने लगातार तीसरी बार राज्य में अपना कब्जा जमाया है.

Advertisements