विक्रांत मैसी की नई फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को खूब प्यार मिल रहा है. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने इस फिल्म की तारीफ की थी. इसके बाद एक्टर, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले थे. विक्रांत, योगी आदित्यनाथ से मिलने उनके लखनऊ ऑफिस पहुंचे थे. अब खबर है कि लखनऊ में ही मुख्यमंत्री ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को देखा.
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath, Deputy CM Brajesh Pathak and others attend the screening of 'The Sabarmati Report', in Lucknow. pic.twitter.com/Db7nutlSpL
— ANI (@ANI) November 21, 2024
योगी आदित्यनाथ ने देखी फिल्म
21 नवंबर की सुबह लखनऊ के फीनिक्स पलासियो मॉल में अपनी कैबिनेट और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विक्रांत मैसी की फिल्म को देखा. इस फिल्म की खास स्क्रीनिंग का आयोजन मुख्यमंत्री के लिए किया गया था. उन्होंने सुबह 11.30 बजे फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ सिनेमाघर में देखी.
फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसमें 27 फरवरी 2002 के दिन साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन की दो बोगियों में लगी आग की कहानी के पीछे के सच की तलाश को दिखाया गया है. विक्रांत मैसी इस फिल्म में समर कुमार नाम के एक यंग पत्रकार का रोल निभा रहे हैं. समर कुमार सच्चाई की तलाश के साथ-साथ अंग्रेजी मीडियम दुनिया में बतौर हिंदी भाषी पत्रकार अपनी पहचान बनाने को भी ढूंढ रहा है.
योगी आदित्यनाथ से मिले थे विक्रांत मैसी
‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से तारीफ मिली थी. इसके बाद विक्रांत मैसी ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. मुख्यमंत्री के ऑफिशियल ट्विटर (अब X) हैंडल से एक फोटो को शेयर की थी. फिर विक्रांत ने भी इसी तस्वीर को इंस्टाग्राम पर डाला था.
फोटो में विक्रांत मैसी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संग खड़े देखा जा सकता था. योगी अपने ऑफिस में नजर आ रहे थे. उन्होंने अपना सिग्नेचर आउटफिट पहना था. वहीं विक्रांत मैसी ब्लैक हुडी पहने थे, जिसपर एक माइक बना था और साथ ही लिखा था- द साबरमती रिपोर्ट. फोटो के साथ कैप्शन में लिखा गया- आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर फिल्म अभिनेता श्री विक्रांत मैसी ने शिष्टाचार भेंट की.
बॉक्स ऑफिस पर हो रही अच्छी कमाई
फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ‘द साबरमती रिपोर्ट’ बढ़िया कमाई कर रही है. इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 1.69 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसी के साथ ये विक्रांत मैसी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी. ‘द साबरमती रिपोर्ट’ से पहले विक्रांत की फिल्म ’12वीं फेल’ उनकी सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म थी, जिसने 1.10 करोड़ रुपये कमाए थे. हफ्ते के बीच में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की कमाई में उछाल देखने को मिला है. इस फिल्म को डायरेक्टर धीरज सरना हैं. एकता कपूर ने इसे प्रोड्यूस किया हैं. फिल्म में विक्रांत मैसी के साथ रिद्धि डोगरा और राशी खन्ना अहम भूमिकाओं में हैं.