उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ पुलिस सास और उसके दामाद को तलाश रही है. मामला अभी सुलझा नहीं है. अब मध्य प्रदेश के रीवा की पुलिस एक ससुर की तलाश कर रही है. ससुर पर अपनी बहु से दरिंदगी करने का आरोप है. पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद से आरोपी ससुर फरार है. रिश्तों को शर्मसार करने वाला यह मामला रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र का है.
महिला का आरोप है कि उसके ससुर ने उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला. आरोपी ससुर ने इस घटना को अंजाम उस समय दिया जब बहु घर में अकेले थी. पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है, जिसके बाद से आरोपी ससुर फरार हो गया. अब पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. घटना इलाके में चर्चा में बनी हुई है.
बहु को अकेला देख ससुर की बिगड़ी नीयत
पूरी घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र की है. महिला अपने घर में परिवार के साथ रहती है. उसका पति बाहर काम करता है. आरोप है कि 29 मार्च को वह ससुर के साथ घर में अकेले थी, उसी दौरान ससुर ने अपनी बहू को हवस का शिकार बनाया. बहू उसके सामने हाथ पैर जोड़ती रही, लेकिन उसने रहम नहीं किया. पीड़िता ने घटना की जानकारी पति को दी. पति घर पहुंचा और सारी बात सुनकर हैरान रह गया. हालांकि, घर की इज्जत को ध्यान में रखकर महिला ने रिपोर्ट थाने में नहीं कराई.
पुलिस कर रही आरोपी ससुर की तलाश
महिला का आरोप है कि उसके ससुर को फिर भी शर्म नहीं आई और उसने इसका फायदा उठाकर दूसरी बार उससे दरिंदगी का प्रयास किया. लेकिन, वो इसमें कामयाब नहीं रहा. उसके बाद इस मामले में महिला ने सोमवार रात 14 अप्रैल को थाने पहुंचकर अपने साथ हुए दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई. इस घटना को लेकर सिरमौर एसडीओपी उमेश प्रजापति ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.