महाराष्ट्र में औरंगजेब को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. नागपुर के बाद धाराशिव जिले में नया बवाल खड़ा हो गया है. जिले में औरंगजेब की फोटो मोबाइल स्टेटस में लगाने पर विवाद हो गया है. इसको लेकर हिंदूवादी संगठन सड़क पर उतर आए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए उमरगा पुलिस मौके पर पहुंच गई है. हालांकि माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है.
बता दें कि एक युवक ने अपने मोबाइल के स्टेटस पर औरंगजेब की फोटो लगाई. देखते ही देखते ये बात आग की तरह फैल गई. इसके बाद हिंदुवादी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की जा रही है. जिले के उमरगा तहसील के नारंगवाड़ी गांव में हिंदू संगठनों ने रास्ता रोको आंदोलन किया.
युवक की गिरफ्तारी की मांग
ये आंदोलन उमरगा-लातूर राजमार्ग पर नारंगवाड़ी फाटे के पास हुआ. सूत्रों का कहना है कि एक युवक ने मोबाइल और सोशल मीडिया पर औरंगजेब का स्टेटस लगाया था. इससे विवाद शुरू हो गया और हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया. युवक की गिरफ्तारी की मांग की.
नागपुर में इन इलाकों से हटा कर्फ्यू
उधर, नागपुर में हुई हिंसा के तीन दिन बाद अब कुछ हिस्सों से कर्फ्यू हटाया गया है. यहां छत्रपति संभाजीनगर जिले में बनी औरंगजेब की कब्र को हटाने के लिए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान धार्मिक पंक्तियां लिखी चादर जलाए जाने की अफवाह के बीच सोमवार रात नागपुर के इलाकों में हिंसा हुई थी. इसके बाद कोतवाली, गणेशपेठ, तहसील, लकड़गंज, पचपावली, नंदनवन, शांति नगर, सक्करदरा, यशोधरा नगर, इमामबाड़ा और कपिल नगर थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया था.
इन इलाकों में कर्फ्यू में ढील
हालात सामान्य होने, लोगों की सुविधा और कानून-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को दोपहर दो बजे से नंदनवन और कपिल नगर थाना क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाने का आदेश हुआ. इसके अलावा लकड़गंज, पचपावली, शांतिनगर, सक्करदरा और इमामबाड़ा क्षेत्रों में दो बजे से शाम चार बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है.