‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बाजार की बदली-बदली चाल, कभी रेड तो कभी ग्रीन जोन में कारोबार

भारत ने बीते 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) का बदला पाकिस्तान में मंगलवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) के तहक एयर स्ट्राइक कर लिया है और तीनों सेनाओं के इस जॉइंट ऑपरेशन में पाकिस्तान के 4 और पीओके के 5 ठिकानों को टारगेट किया है, जिसमें 90 आतंकियों के मारे जाने की खबर है. इसका असर भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) पर भी देखने को मिला है और सेंसेक्स-निफ्टी की चाल बदली-बदली नजर आई.

Advertisement

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को युद्ध का आशंका के बीच सेंसेक्स-निफ्टी ने सुस्त शुरुआत की, लेकिन अचानक तेजी के साथ ग्रीन जोन में पहुंचकर भारत के एक्शन को सलाम किया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (BSE Sensex) खुलने की तुरंत बाद करीब 80 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार करता नजर आया था और अचानक पलटी मारकर 200 अंक की तेजी लेकर कारोबार करता नजर आया. हालांकि, आधे घंटे के कारोबार के बाद ये फिर रेड जोन में आ गया. कुछ ऐसा ही हाल नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) का भी नजर आया.

सेंसेक्स-निफ्टी ने अचानक बदली चाल
बुधवार को शेयर मार्केट में कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ रेज डोन में हुई और लेकिन महज 10 मिनट बाद ही BSE Sensex ने पाकिस्तान पर किए गए भारतीय सेना के ऑपरेशन को अपनी सलामी देते हुए ग्रीन जोन में एंट्री कर ली और 200 अंकों की तेजी लेकर 80,828 पर पहुंच गया. सेंसेक्स की तरह ही NSE Nifty ने भी मामूली गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया और कुछ ही देर में ये भी ये 70 अंकों की तेजी लेकर 24449 पर ट्रेड करता नजर आया. लेकिन ये तेजी ज्यादा देर तक जारी नहीं रही और आधे घंटे के कारोबार के दौरान Sensex 100 अंक फिसलकर और निफ्टी 30 अंक टूटकर कारोबार करता दिखा.

शेयर बाजार की शुरुआत के दौरान Tata Motors, Shriram Finance, Apollo Hospitals, Bajaj Finance, जैसे शेयर सबसे तेजी से भागते हुए नजर आए, तो वहीं Asian Paints, Titan Company, TCS, L&T, Tech Mahindra ने गिरावट के साथ कारोबा की शुरुआत की. मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच करीब 676 कंपनियों के शेयरों ने बढ़त के साथ कारोबार शुरू किया था, तो वहीं 1649 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान पर खुले थे. 99 शेयरों की स्थिति में कोई चेंज देखने को नहीं मिला था.

इन 10 शेयरों में तूफानी तेजी
Share Market में शुरुआती कारोबार के दौरान टाटा मोटर्स का शेयर (Tata Motors Share) करीब 4 फीसदी की उछाल लेकर खुला, तो वहीं PowerGrid Share करीब 2 फीसदी चढ़कर कारोबार करता नजर आया. मिडकैप कैटेगरी में Paytm Share (5.71%), PEL Share (4.93%), CG Power Share (3.56%) और Mazgaon Dock Share (3%) चढ़कर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा BHEL Share भी 1.50 फीसदी उछलकर ट्रेड कर रहा था. स्मॉलकैप कंपनियों में SPAL Share (20%), Timex Share (13.42%) और ICIL Share (8%) की तेजी में था.

पाकिस्तान में इन आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक
भारतीय थलसेना, वायुसेना और नौसेना के संयुक्त ऑपरेशन के तहत मंगलवार को पाकिस्तान और पीओके के जिन नौ आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की गई, उनमें बहावलपुर, मुरीदके, गुलपुर, भिंबर, चाक अमरू, बाग, कोटली, सियालकोट और मुजफ्फराबाद है. बहावलपुर में प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के हेडक्वार्टर और मुदिरके में लश्कर-ए-तैयबा के हेडक्वार्टर को निशाना बनाया गया है.

Advertisements