JioCinema और Disney+ Hotstar के मर्जर के बाद चर्चा है कि कंपनी दोनों ऐप्स को एक ही प्लेटफॉर्म में मर्ज कर सकती है. यानी जियो सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार का एक्सेस एक प्लेटफॉर्म पर ही मिल सकता है. एक ऐप डेवलपर ने डिज्नी और जियो की डील से पहले ही Jiohotstar डोमेन खरीद लिया था.
इस डोमेन को खरीदने के बाद ऐप डेवलपर ने एक चिट्ठी लिखी. उसने इस लेटर को कहीं और नहीं बल्कि https://jiohotstar.com पर ही पोस्ट किया है. इस लेटर में उसने रिलायंस इंडस्ट्रीज के एक्जीक्यूटिव्स के सामने अपनी मांग रखी है.
क्या है डोमेन खरीदने वाले की शर्त?
ऐप डेवलपर ने लिखा है कि कंपनी उसके आगे की पढ़ाई को फंड करे, जिसके बदले वो उन्हें ये डोमेन देगा. उसने लिखा, ‘इस डोमेन को खरीदने की मेरी वजह साफ है. अगर ये मर्जर होता है, तो इससे मेरा कैम्ब्रिज में पढ़ाई का सपना पूरा हो सकेगा.’
ऐप डेवलपर ने इस लेटर में खुद को एक ड्रीमर बताया है. जैसे ही आप https://jiohotstar.com लिंक को ओपन करेंगे और ये लेटर मिल जाएगा. शख्स ने लेटर में लिखा है कि वो अपने एक स्टार्ट-अप पर काम कर रहा है. साल 2023 की शुरुआत में उसे सोशल मीडिया के जरिए जानकारी मिली कि IPL स्ट्रीमिंग लाइसेंस के राइट्स खोने के बाद Disney+ Hotstar के एक्टिव यूजर्स की संख्या कम हो रही है.
‘कंपनी मर्जर के लिए किसी भारतीय कंपनी की तलाश में है. Viacom 18 (रिलायंस अधिकृत) एक मात्र बड़ा प्लेयर है, जो Disney+ Hotstar को एक्वायर कर सकता है. जब जियो ने म्यूजिक स्ट्रीमिंग कंपनी सावन का अधिग्रहण किया था, तो उन्होंने डोमेन को Saavn.com से JioSaavn.com किया था.’
फेस्टिव सीजन सेल लेकिन फर्जी लिंक से सावधान, खाली हो जाएगा बैंक खाता
ऐप डेवलपर ने लिखा कि अगर जियो Hotstar का अधिग्रहण करती है, तो उस डोमेन का नाम JioHotstar हो सकता है. इसके बाद डेवलपर ने इस डोमेन को चेक किया, जो उपलब्ध था और उसने इसे खरीद लिया.
Jio और Disney+ Hotstar का मर्जर
रिलायंस इंडस्ट्रीज के Viacom 18 और Walt Disney के Star India का मर्जर इस साल नवंबर तक पूरा हो सकता है. इस मर्जर के बाद भारत में सबसे बड़ी मीडिया और इंटरटेनमेंट कंपनी खड़ी होगी, जिसकी वैल्यू 8.5 अरब डॉलर होने की उम्मीद है.
इस मर्जर का ऐलान फरवरी में हुआ था. बता दें कि पिछले कुछ वक्त से रिपोर्ट्स आ रही है कि जियो अपने स्पोर्ट्स इवेंट्स को Disney+ Hotstar पर दिखाएगा. हालांकि, दोनों कंपनियों के मर्जर के बाद JioCinema और Disney+ Hotstar के कंटेंट को कंपनी कैसे दिखाएगी, इस पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है.