दुष्कर्म के बाद मजदूर महिला को कुएं में फेंका, गांव वालों ने बचाई जान, जाँच मे जुटी पुलिस

मैहर : जिले के ताला गांव में एक मजदूर महिला के साथ अज्ञात लोगों ने पहले दुष्कर्म किया, फिर उसे गांव के एक कुएं में फेंक दिया. मामले का खुलासा तब हुआ, जब एक युवक ने कुएं में महिला को देखा.और पुलिस को जानकारी दी पुलिस ने रेस्क्यू किया और इलाज के लिए रीवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है.रीवा में करती थी मजदूरी

Advertisement

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, घायल महिला मूल रूप से सीधी जिले की रहने वाली है और रीवा में रहकर मजदूरी का काम करती थी. उसकी पहचान रीवा में तिलकधारी दहिया नामक युवक से हुई थी, जो ताला के खसमहट का रहने वाला है. इसके साथ वह मैहर जिले के खसमहट गांव पहुंची थी.

शुक्रवार सुबह वह गंभीर हालत में कुएं में पाई गई. तिलकधारी कौन है, महिला से उसके क्या संबंध है, कैसे और किन परिस्थितियों में वह यहां पहुंची यह अनसुलझे सवाल है, इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है.एसडीओपी ने दी जानकारी.

फोन पर बात करने पर एसडीओपी प्रतिभा शर्मा ने बताया कि हमें एक वीडियो प्राप्त हुआ है, जिससे प्रतीत होता है कि एक महिला के साथ आपत्तिजनक व्यवहार किया गया है. इस संबंध में सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है. पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है और जांच रिपोर्ट में जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर संबंधित धाराओं में प्रकरण कायम किया जाएगा.

Advertisements