जबलपुर : एमपी अजब है सबसे गजब है क्योंकि यहां के किस्से भी अजब गजब है. मध्यप्रदेश मे रसगुल्ला चोरी के चर्चे अभी थमे भी नहीं थे कि अब शहर में नमक चोरी की घटना सामने आई है.यह चोरी की घटना जबलपुर के गढ़ा थाना क्षेत्र के देवताल इलाके की है, जहां एक किराना दुकान के बाहर रखी नमक की पांच बोरियां एक स्कूटी सवार चोर द्वारा तड़के सुबह चुरा ली गईं। चोरी की यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
घटना की जानकारी के अनुसार, देवताल गढ़ा स्थित श्रीराम किराना दुकान के संचालक जयपाल सिंह प्रजापति उर्फ छोटे ने गढ़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई है.उन्होंने बताया कि उनकी दुकान के बाहर तड़के लगभग 4:45 बजे एक व्यक्ति स्कूटी लेकर पहुंचा और वहां रखी नमक की बोरियों को आराम से स्कूटी पर लादकर फरार हो गया.चोरी गई नमक की इन पांच बोरियों की कुल कीमत लगभग एक हजार रुपये आंकी गई है.
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसकी अवधि लगभग 55 सेकेंड है. फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि चोर किस तरह व्यवस्थित ढंग से बोरियों को उठाकर स्कूटी पर रखता है और फिर बिना किसी डर या घबराहट के मौके से भाग जाता है. इससे यह स्पष्ट होता है कि चोर ने पूरी योजना के तहत यह वारदात अंजाम दी है.
पीड़ित जयपाल सिंह ने तुरंत इस मामले की जानकारी गढ़ा पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान और तलाश शुरू कर दी है. ड्यूटी ऑफिसर योगेंद्र सिंह का कहना है कि फुटेज की जांच की जा रही है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इस प्रकार की घटना ने शहरवासियों को हैरान कर दिया है। सामान्यतः राशन की वस्तुओं में नमक जैसी कम कीमत की वस्तु को चोरी का लक्ष्य नहीं माना जाता, लेकिन इस चोरी ने एक अलग ही प्रकार की चर्चा को जन्म दिया है.स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अगर नमक जैसी सामान्य वस्तु भी अब सुरक्षित नहीं रही, तो आम दुकानदारों की चिंता स्वाभाविक है.
वहीं बीते दिन सिहोरा से रसगुल्ला और राजश्री के पाउच की चोरी होने की घटना सामने आई थी जहां सिहोरा पुलिस थाने में पूरे मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी.एफआईआर दर्ज होने के बाद यह मामला भी सुर्खियों में आया था.उसके बाद जबलपुर पुलिस अधीक्षक ने इस पूरे मामले में थाना प्रभारी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था.
नमक जैसी बुनियादी चीज की चोरी, न सिर्फ कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि चोरी की घटनाएं अब कितनी विविध और अप्रत्याशित होती जा रही हैं। पुलिस की तत्परता और सीसीटीवी फुटेज के चलते उम्मीद की जा रही है कि आरोपी जल्द पकड़ में आ जाएगा और पीड़ित को न्याय मिलेगा.