युक्तियुक्तकरण के बाद 17 टीचर ने स्कूल ज्वाइन नहीं किया:दुर्ग में 366 शिक्षकों को मिली नई नियुक्ति; वेतन रुका

दुर्ग जिले में शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया पूरी हो गई है। काउंसलिंग के माध्यम से 366 शिक्षकों को अलग-अलग स्कूलों में नई नियुक्ति दी गई है। 17 शिक्षकों ने कार्यभार ग्रहण नहीं किया, जिसके कारण उनका वेतन रोक दिया गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) अरविन्द कुमार मिश्रा के मुताबिक, जिले में 631 अतिरिक्त शिक्षकों की पहचान की गई। इनमें 86 व्याख्याता, एक प्रधान पाठक पूरक माध्यमिक शाला, 329 शिक्षक, 6 प्रधान पाठक प्राथमिक शाला और 209 सहायक शिक्षक शामिल थे।

काउंसलिंग के बाद नई नियुक्तियों में 75 व्याख्याता, एक प्रधान पाठक पूरक माध्यमिक शाला, 75 शिक्षक, 6 प्रधान पाठक प्राथमिक शाला और 209 सहायक शिक्षक शामिल हैं। इन सभी ने अपने नए पदों पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

17 टीचर ने कार्यभार नही संभाला

जिन 17 शिक्षकों ने कार्यभार ग्रहण नहीं किया, उनमें 2 व्याख्याता, 6 शिक्षक, 2 प्रधान पाठक प्राथमिक शाला और 7 सहायक शिक्षक हैं। शिक्षा विभाग ने इन शिक्षकों को अकार्य दिवस का नोटिस जारी किया है।

व्याख्याताओं के 11 पद और शिक्षक पूरक माध्यमिक शाला के 254 पद रिक्त नहीं होने के कारण उच्च कार्यालय को भेजे गए हैं। शेष अतिरिक्त शिक्षकों को दुर्ग संभाग के अन्य जिलों में नियुक्त किया गया है। इस व्यवस्था से विद्यालयों में शिक्षण कार्य सुचारू रूप से चल सकेगा।

यह प्रक्रिया राज्य सरकार की शिक्षा सुधार योजना के अंतर्गत की गई है, जिसका उद्देश्य विद्यालयों में शिक्षक संसाधनों का समुचित वितरण कर शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाना है।

Advertisements
Advertisement