Vayam Bharat

रविंद्र सिंह भाटी के बाद अब कांग्रेस नेता हरीश चौधरी को सोशल मीडिया पर मिली जान से मारने की धमकी

राजस्थान में सभी 25 सीटों पर शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं, लेकिन अब सोशल मीडिया पर नेताओं को एक के बाद एक धमकियां दी जा रही है. शनिवार को पहले जहां शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी को सोशल मीडिया पर धमकी मिलने का मामला सामने आया था, तो वहीं अब शनिवार को ही रात होते-होते बाड़मेर के कांग्रेस नेता और बायतु विधायक हरीश चौधरी को जान से मारने की धमकी मिल गई. यह धमकी भी सोशल मीडिया पर ही दी गई.

Advertisement

सोशल मीडिया पर ‘वीपी बना’ नाम के अकाउंट से हरीश चौधरी को जान से मारने की धमकी दी गई है. धमकी में कहा गया है कि ” हरीश चौधरी थोड़े दिन का ही मेहमान है. हम हरीश चौधरी को मौत के घाट उतार देंगे.” इस धमकी के स्क्रीन शार्ट के सामने आने के बाद हरीश चौधरी के समर्थक सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस नेता हरीश चौधरी फिलहाल दिल्ली गए हुए हैं.

उक्त मामले को लेकर हरीश चौधरी की ओर से बालोतरा पुलिस को शिकायत दी गई है. बालोतरा एसपी कुंदन कुंवरिया ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है. एसएचओ को इस संबंध में जांच सौंपी गई है. जल्द ही पता लगाकर धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

बता दें कि शनिवार को ही शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी को सोशल मीडिया धमकी मिली थी. भाटी को रोहित गोदारा कपुरीसर नाम की आईडी से धमकी दी गई है, जिसमें लिखा है – ” भाटी अगर इसी तरह उछलने की कोशिश करेगा तो उसका काम तमाम कर देंगे.” धमकी मिलने के बाद भाटी ने कहा कि ” म्हारी सुरुक्षा हाफे, म्हारी डोकरी कर से” यानी मेरी सुरक्षा भगवान करेंगे.

Advertisements