राजस्थान में सभी 25 सीटों पर शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं, लेकिन अब सोशल मीडिया पर नेताओं को एक के बाद एक धमकियां दी जा रही है. शनिवार को पहले जहां शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी को सोशल मीडिया पर धमकी मिलने का मामला सामने आया था, तो वहीं अब शनिवार को ही रात होते-होते बाड़मेर के कांग्रेस नेता और बायतु विधायक हरीश चौधरी को जान से मारने की धमकी मिल गई. यह धमकी भी सोशल मीडिया पर ही दी गई.
सोशल मीडिया पर ‘वीपी बना’ नाम के अकाउंट से हरीश चौधरी को जान से मारने की धमकी दी गई है. धमकी में कहा गया है कि ” हरीश चौधरी थोड़े दिन का ही मेहमान है. हम हरीश चौधरी को मौत के घाट उतार देंगे.” इस धमकी के स्क्रीन शार्ट के सामने आने के बाद हरीश चौधरी के समर्थक सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस नेता हरीश चौधरी फिलहाल दिल्ली गए हुए हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
उक्त मामले को लेकर हरीश चौधरी की ओर से बालोतरा पुलिस को शिकायत दी गई है. बालोतरा एसपी कुंदन कुंवरिया ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है. एसएचओ को इस संबंध में जांच सौंपी गई है. जल्द ही पता लगाकर धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.
बता दें कि शनिवार को ही शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी को सोशल मीडिया धमकी मिली थी. भाटी को रोहित गोदारा कपुरीसर नाम की आईडी से धमकी दी गई है, जिसमें लिखा है – ” भाटी अगर इसी तरह उछलने की कोशिश करेगा तो उसका काम तमाम कर देंगे.” धमकी मिलने के बाद भाटी ने कहा कि ” म्हारी सुरुक्षा हाफे, म्हारी डोकरी कर से” यानी मेरी सुरक्षा भगवान करेंगे.