Vayam Bharat

‘राहुल गांधी देश के नंबर वन आतंकवादी’, रवनीत सिंह बिट्टू के बाद अब यूपी के मंत्री का विवादित बयान

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रघुराज सिंह ने विवादित बयान देते हुए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को आतंकवादी बताया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश के नंबर वन आतंकवादी हैं क्योंकि वो इस देश को बांटना चाहते हैं. इनको देश से कोई लेना देना नहीं है.

Advertisement

यूपी सरकार में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री रघुराज सिंह ने कहा कि ये लोग इटली से भारत को लूटने आए हैं. इसलिए आतंकवादी हैं. मध्य प्रदेश के इंदौर में पहुंचे रघुराज सिंह ने कहा कि इनको हिंदुस्तान से कोई लेना-देना नहीं है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने अपनी किताब में लिखा था कि “आफ्टर फ्रीडम डिस्पर्स द कांग्रेस,” जिसका मतलब है कि आजादी मिलने के बाद कांग्रेस को खत्म कर देना चाहिए.

रघुराज सिंह ने कहा, “राहुल गांधी इस देश का नंबर प्रथम आतंकवादी है क्योंकि वो इस देश को डिवाइंड एंड रूल… अंग्रेज मर गए औलाद छोड़ गए. इनका न तो कोई धर्म है. बाबा थे मुस्लिम, बाप फिर क्रिश्चियन हो गए, क्रिश्चियन से शादी कर ली. न ये मुसलमान रहे, न हिंदू रहे, न क्रिश्चियन रहे, न सिख हुए. ये तो ऐसी पांचवी जाति बन गई है. इनको किसी के साथ कोई सरोकार नहीं है. हिंदुस्तान से इनको कोई लेना-देना नहीं है. हिंदुस्तान को लूटने के लिए लुटेरे के रूप में आए हैं. इसलिए ये नंबर एक आतंकवादी हैं.”

इससे पहले केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी को देश का नंबर आतंकवादी बताया था. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने सिखों को बांटने की कोशिश की है, सिख किसी पार्टी से जुड़ा नहीं है और यह चिंगारी लगाने की कोशिश है, राहुल गांधी देश के नंबर वन टेरेरिस्ट हैं.” रवनीत सिंह बिट्टू ने ये विवादित बातें राहुल गांधी के अमेरिका में सिखों को लेकर दिए बयान को लेकर कही थीं.

Advertisements