गोवा पुलिस ने डेबोलिम एयरपोर्ट से एक शख्स को गिरफ्तार किया है. उस पर फ्लाइट के अंदर महिला यात्री से छेड़छाड़ का आरोप लगा है. घटना मंगलवार की है. मंगलवार को सुबह 11 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट ने गोवा के लिए उड़ान भरी. उसे दोपहर एक बजकर 20 मिनट पर पणजी के एयरपोर्ट पर लैंड करना था. लेकिन इस फ्लाइट के अंदर एक यात्री ने महिला पैसेंजर से सफर के दौरान छेड़छाड़ की.
महिला पैसेंजर ने इसे लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. फिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया आरोपी शख्स हरियाणा के पानीपत का रहने वाला है. उसका नाम जितेंद्र जांगियां है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के जनकपुरी की रहने वाली 28 वर्षीय महिला ने मंगलवार को पणजी थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. शिकायत में महिला ने बताया- जितेंद्र नाम का पैसेंजर सफर के दौरान मेरी सीट के पास बैठा था. फ्लाइट में जब मैंने ब्लैंकेट ओढ़कर सोना चाहा तो जितेंद्र मुझे गंदे तरीके से छूने लगा. पहले मुझे लगा कि शायद उसका गलती से हाथ लग गया होगा. लेकिन बाद में मैंने पाया कि वो तो जानबूझकर ऐसा कर रहा है.
‘बदतमीजी करने लगा’
पीड़िता के मुताबिक- मैंने फिर भी उसे इग्नोर किया और थोड़ा सा सटक कर बैठ गई. लेकिन हद तो तब हो गई जब उसने मेरा ब्लैंकेट हटा दिया. मेरे साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश करने लगा. जब मैंने इसका विरोध किया तो उल्टा वो मुझसे बदतमीजी से बात करने लगा.
किन धाराओं में मामला दर्ज
महिला की तहरीर पर पणजी पुलिस ने आरोपी की तलाश की. फिर उसे गोवा में ही ढूंढ निकाला और अरेस्ट कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 75 (यौन उत्पीड़न) और 79 (किसी महिला की गरिमा का अपमान करने के इरादे से किए गए कृत्य, जिसमें मौखिक अपमान, अनुचित इशारे या वस्तुएं और गोपनीयता का हनन शामिल है) के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी जितेंद्र 23 साल का है. बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.