उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक पति ने अपनी ही पत्नी को जहर दे दिया. पति ने पहले दूसरी शादी की और फिर पहली पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए उसे जहर दे दिया. पीड़ित महिला के पिता ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि जब वह बेटी को बचाने के लिए उसके ससुराल गए तो ससुराल वालों ने उन पर भी हमाल कर दिया और उनके साथ भी मारपीट की गई.
ये मामला उत्तर प्रदेश के आशियाना थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां पवनपुरी क्षेत्र के रहने वाले सौरभ सिंह की निगोहां के उतरावां के रहने वाले अतिबल सिंह की बेटी मंजुल सिंह शादी हुई थी. दोनों की शादी साल 2022 में हुई थी. पिता ने बेटी को अपनी हैसियत से ज्यादा दहेज दिया था, लेकिन मंजुल के ससुराल वाले उस दहेज से खुश नहीं थे. वह बेटी को शादी के बाद से लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे.